Connect with us

झाबुआ

पीएचई विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हैडपंप सुधार कार्य प्रगति पर

Published

on

झाबुआ – । ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ द्वारा , जलस्तर से बन्द हेण्डपम्पों में सिंगल फेस पावर पम्प स्थापना, नलकूपों में कम आवक क्षमता होने पर हाइड्रोफेक्चरिंग एवं नलकूपों में सफाई द्वारा आवक क्षमता बढाने एवं हेण्डपम्पों में जलस्तर नीचे चले जाने पर राईजर पाइप बढाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लगातार दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।

जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है हैंडपंपों, कुओ व स्टॉप डेमो में जल स्तर गिरता जा रहा है । जिले के कई ब्लाकों में हैंडपंपों में गिरते जलस्तर के कारण राइजिंग पाइप बढ़ाने के आवेदन पर , पीएचई विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राइजिंग पाइप डालकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीने की पानी की व्यवस्था को सुलभ बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पुराने अनुपयोगी पाइप को भी बदलकर ,जहां जल स्तर नीचे चला गया है वहां भी राइजिंग पाइप डालकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीने की पानी की व्यवस्था की जा रही है कार्यपालन यंत्री व एसडीओ के मार्गदर्शन में सुधार कार्य युद्ध स्तर पर है । वही 9 अप्रैल से 09 मई तक कुल 1257 मीटर राइजर पाईप बढाने का कार्य किया गया। जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ में कुल 330.00 मीटर कार्य प्रस्तावित किया गया है, जिनमें से 153 मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। जनपद पंचायत रामा में 489 मीटर में से 156 मीटर कार्य, जनपद पंचायत राणापुर में 2337 मीटर में से 249 मीटर कार्य, जनपद पंचायत मेघनगर में 4122 मीटर में से 210 मीटर कार्य, जनपद पंचायत थांदला में 388 मीटर में से 285 मीटर कार्य एवं जनपद पंचायत पेटलावद में 1086 मीटर में से 204 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार विभिन्न जनपद पंचायतों में 8752 मीटर कार्य प्रस्तावित किया गया है, जिनमें से 1257 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!