Connect with us

झाबुआ

लाडली लक्ष्मी उत्सव समारोह का आयोजन 09 मई से 15 मई तक

Published

on





झाबुआ 10 मई, 2023। जिला झाबुआ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन में 09 मई से 15 मई 2023 तक लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला, परियोजना एवं ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 मई को विभिन्न स्तर पर लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के लिए आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चेयर रेस, कबड्डी, खो-खो एवं रस्सीकुद प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने सहर्ष भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ श्री राधूसिंह बघेल द्वारा बताया गया कि विभिन्न स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजयी रही टीम को समापन कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत 09 मई को लाडली लक्ष्मी क्लब की बालिकाओं के इंडोर खेल आयोजित किये गये थे। आगामी 15 मई तक बालिकाओं के लिए विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठ, साइबर क्राईम व बाल अधिकार पर प्रशिक्षण, विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण, वित्तीय साक्षरता आदि शामिल है। जिले की 04 बालिकाओं को 15 मई को ऐतिहासिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल माण्डु में भ्रमण करवाया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!