Connect with us

RATLAM

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन

Published

on



रतलाम 19 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व कार्य विभाजन आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए सिरे से कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी के पास राजस्व संबंध में धारा 44 के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाली अपील, भू अर्जन संबंधित प्रकरण, खान एवं खनिज मैन्युअल तथा गौण खनिज नियम के अंतर्गत समस्त प्रकरण, आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत जब्ती प्रकरणों का निराकरण कार्य रहेगा। जिला दंडाधिकारी के रूप में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अधीन कार्य प्रिजनर 1894 एवं प्रोबेशन आफ ऑफेंडर्स एक्ट 1954 के अधीन बंदियों की अस्थाई मुक्ति तथा अन्य कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट अधिकार के समस्त प्रकरण, मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रकरण, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत समस्त प्रकरण कार्य रहेंगे। इसके अलावा कलेक्टर के पास मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों तथा कर्तव्यों का निवर्तन, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निवर्तन, प्रमुख जनगणना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण से संबंधित प्रकरण, कॉलोनी सेल, सीएम कार्यालय से संबंधित पत्राचार कार्य आदि रहेगा।

अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के पास मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धाराओं अंतर्गत वैधानिक शक्तियां राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत शासकीय विभागों को शासकीय भूमि आवंटन, हस्तांतरण, कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा, राजस्व पुस्तक परिपत्र में प्राकृतिक आपदाओं के प्रकरणों में स्वीकृति, विकास से संबंधित शासकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों का कलेक्टर अनुमति के उपरांत निराकरण, शासकीय भूमि में भूमिगत पाइप लाइन, केबल या डक्ट बिछाने के लिए अनुज्ञप्ति, संबंधी कार्य आवेदन पत्रों का निराकरण, न्यायालय व अन्य अकिंचन जांच संबंधी प्रकरण, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना से संबंधित प्रकरणों का निराकरण, नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा स्वीकृति उपरांत नवीन पट्टों पर हस्ताक्षर करना, मध्यप्रदेश भूमिधारकों को उधार देने वालों की भूमि हड़पने संबंधी कुचक्रो से परित्राण तथा मुक्ति अधिनियम के अंतर्गत समस्त अपील प्रकरण का कार्य सौंपा गया है।इसके अलावा दांडिक कार्यों में संपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था के तहत विधि प्रावधानों से संबंधित कार्य कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस के मध्य समन्वय भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई जिला दंडाधिकारी द्वारा सौपी गई अन्य दांडिक शक्तियों का उपयोगआर्म्स एक्टएसिड विक्रयविस्फोटक पदार्थ आदि की अनुज्ञप्ति एवं अनापत्ति की पूर्णता कर स्वीकृति हेतु जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करनादुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणसंपत्ति विरूपण अधिनियमकोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणखाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताशिक्षाकर्मीपंचायतकर्मीसंविदा शाला शिक्षक से संबंधित प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश शिक्षा गारंटी योजना के अंतर्गत गुरुजी चयन अपीलसुनवाई के अधिकारभारतीय निष्क्रांत निधि अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश लोक दायित्व बीमा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणआर्म्स एक्ट के अंतर्गत नवीन लाइसेंस को छोड़कर जिला दंडाधिकारी की समस्त शक्तियांविशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारीड्रग लाइसेंस लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना के अधिकारअधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी 25 लाख रुपए से अधिक मूल्य का हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सक्षम अधिकारीजिला कार्यालय स्थापना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न कार्य तंबाकूधूम्रपान निषेध कार्य आकस्मिक व्यय के अंतर्गत 1 लाख रूपए तक की स्वीकृति के अधिकारजिला सत्कार अधिकारीमोबाइल टावर संबंधी अनुमति जारी करनेउत्तराधिकारी एवं संरक्षक प्रमाण पत्रहोमगार्ड जिला जेल रेडक्रॉसशांति समितिकेंद्रीय विद्यालयनवोदय विद्यालयऔद्योगिक सुरक्षाजिला क्राइसिस ग्रुपसिनेमैटोग्राफ प्रकरणभारत निर्वाचन शाखाकलेक्ट्रेट की स्थापना शाखाजिला विभागीय जांच अधिकारी वर्जनजिला सैनिक कल्याणअग्रणी बैंक प्रबंधकशस्त्र अनुज्ञा संबंधी प्रकरणजिला मेला अधिकारीपीसीपीएनडीटी आदि कार्य सौंपे गए हैं।इसके अलावा दांडिक कार्यों में संपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था के तहत विधि प्रावधानों से संबंधित कार्य कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस के मध्य समन्वय भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई जिला दंडाधिकारी द्वारा सौपी गई अन्य दांडिक शक्तियों का उपयोगआर्म्स एक्टएसिड विक्रयविस्फोटक पदार्थ आदि की अनुज्ञप्ति एवं अनापत्ति की पूर्णता कर स्वीकृति हेतु जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करनादुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणसंपत्ति विरूपण अधिनियमकोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणखाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताशिक्षाकर्मीपंचायतकर्मीसंविदा शाला शिक्षक से संबंधित प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश शिक्षा गारंटी योजना के अंतर्गत गुरुजी चयन अपीलसुनवाई के अधिकारभारतीय निष्क्रांत निधि अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश लोक दायित्व बीमा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणआर्म्स एक्ट के अंतर्गत नवीन लाइसेंस को छोड़कर जिला दंडाधिकारी की समस्त शक्तियांविशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारीड्रग लाइसेंस लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना के अधिकारअधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी 25 लाख रुपए से अधिक मूल्य का हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सक्षम अधिकारीजिला कार्यालय स्थापना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न कार्य तंबाकूधूम्रपान निषेध कार्य आकस्मिक व्यय के अंतर्गत 1 लाख रूपए तक की स्वीकृति के अधिकारजिला सत्कार अधिकारीमोबाइल टावर संबंधी अनुमति जारी करनेउत्तराधिकारी एवं संरक्षक प्रमाण पत्रहोमगार्ड जिला जेल रेडक्रॉसशांति समितिकेंद्रीय विद्यालयनवोदय विद्यालयऔद्योगिक सुरक्षाजिला क्राइसिस ग्रुपसिनेमैटोग्राफ प्रकरणभारत निर्वाचन शाखाकलेक्ट्रेट की स्थापना शाखाजिला विभागीय जांच अधिकारी वर्जनजिला सैनिक कल्याणअग्रणी बैंक प्रबंधकशस्त्र अनुज्ञा संबंधी प्रकरणजिला मेला अधिकारीपीसीपीएनडीटी आदि कार्य सौंपे गए हैं।इसके अलावा दांडिक कार्यों में संपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था के तहत विधि प्रावधानों से संबंधित कार्य कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं पुलिस के मध्य समन्वय भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई जिला दंडाधिकारी द्वारा सौपी गई अन्य दांडिक शक्तियों का उपयोगआर्म्स एक्टएसिड विक्रयविस्फोटक पदार्थ आदि की अनुज्ञप्ति एवं अनापत्ति की पूर्णता कर स्वीकृति हेतु जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करनादुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणसंपत्ति विरूपण अधिनियमकोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणखाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताशिक्षाकर्मीपंचायतकर्मीसंविदा शाला शिक्षक से संबंधित प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश शिक्षा गारंटी योजना के अंतर्गत गुरुजी चयन अपीलसुनवाई के अधिकारभारतीय निष्क्रांत निधि अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश लोक दायित्व बीमा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणमध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरणआर्म्स एक्ट के अंतर्गत नवीन लाइसेंस को छोड़कर जिला दंडाधिकारी की समस्त शक्तियांविशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारीड्रग लाइसेंस लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना के अधिकारअधिनियम 2005 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी 25 लाख रुपए से अधिक मूल्य का हैसियत प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सक्षम अधिकारीजिला कार्यालय स्थापना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न कार्य तंबाकूधूम्रपान निषेध कार्य आकस्मिक व्यय के अंतर्गत 1 लाख रूपए तक की स्वीकृति के अधिकारजिला सत्कार अधिकारीमोबाइल टावर संबंधी अनुमति जारी करनेउत्तराधिकारी एवं संरक्षक प्रमाण पत्रहोमगार्ड जिला जेल रेडक्रॉसशांति समितिकेंद्रीय विद्यालयनवोदय विद्यालयऔद्योगिक सुरक्षाजिला क्राइसिस ग्रुपसिनेमैटोग्राफ प्रकरणभारत निर्वाचन शाखाकलेक्ट्रेट की स्थापना शाखाजिला विभागीय जांच अधिकारी वर्जनजिला सैनिक कल्याणअग्रणी बैंक प्रबंधकशस्त्र अनुज्ञा संबंधी प्रकरणजिला मेला अधिकारीपीसीपीएनडीटी आदि कार्य सौंपे गए हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!