थांदला ( वत्सल आचार्य) मध्यप्रदेश पटवारी संघ इकाई थांदला द्वारा आज स्थानीय तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार अजय चौहान को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे स्पष्ट रूप से उल्लेखित है की दिनांक 04/05/23 को जो पटवारीयो पर कार्यवाही की गई थी वो पूर्णरूपेन् गलत हो कर शासन के विरुद्ध की गई थी उस कार्यवाही को वापस लिया जावे वही समान कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन की विसंगतियां दूर करते हुवे समस्त पटवारियों को 2800/. ग्रेड पे दी जावे चुकी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से पटवारी के पास संसाधन की कमी है व विशेष अभियान अंतर्गत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य नही किए जाने से पटवारी पर अत्यधिक कार्य का बोझ होने एवम् अन्य विधिक व्यावहारिक कारणों से प्रदेश में अब कोई भी पटवारी द्वारा सीमांकन का कार्य नही किया जावेगा प्रदेश सरकार द्धारा जब तक समान वेतन समान कार्य के तहत 2800 की ग्रेड की मंजूरी, संसाधन एवम् नेट भत्ता प्रदान करने, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के के प्रभार का मानदेय में बड़ोतरी करने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी एफ आई आर दर्ज ना करने की मांग पूर्व कार्यवाही को निरस्त नही करेगा तब तक पटवारी का प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि कुछ जिले में जिला प्रशासन द्वारा पटवारियों पर झूठे केस कर असत्य जानकारी प्रदेश शासन को भेजी थी जिसको वजह से अनेकों पटवारियों पर कार्यवाही की गई थी ये कार्यवाही जिला प्रशासन ने अपनी वाहवाही लूटने बतौर गलत आंकड़े पेश कर के प्रदेश सरकार की इज्जत धूमिल करने की साजिश की थी जबकि माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने हेतु यह अभियान चलाया गया था किंतु अन्य जिला प्रशासन द्धारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस अभियान में पलीता लगाया गया था जो की माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशा के विपरीत है जिला प्रशासन के उक्त कृत्य से शासन की छवि धूमिल हुई है। स्थानीय पटवारी संघ ने जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुवे चेताया है की इस दौरान पूर्व की समस्त कार्यवाहि वापस नही ली गई तो मध्यप्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के समस्त पटवारी दिनांक 24 मई से 26 मई तक 03 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे 27, 28 को शासकीय अवकाश होने से दिनांक 29 को ही अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचेंगे एवम् कार्य स्थल पर अन्य कार्यों को बंद करने पर भी विवश हो सकते है जिसकी पूर्णरूपेन जवाब दारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में अध्यक्ष मध्यप्रदेश पटवारी संघ इकाई थांदला के मलसिंह डामोर, मोहम्मद असरफ श्यामसिंह मेड़ा, गोविंदनायक, मंसूर ख़ान, रवि बेनल, जोसफ डामर, नईम खान, महिला पटवारी आरती धुर्वे, ज्योति डुडवे सहित अन्य पटवारी गण मौजूद थे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।