Connect with us

RATLAM

जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों कर्मचारियों के समन्वय से जिला प्रगति पथ पर अग्रणी शासकीय कार्यालयों में दलाल घूमते पाए गए तो अधिकारी पर कार्रवाई जनप्रतिनिधियों के फोन अनिवार्य रूप से अटेंड करें विधायक डा. पाण्डे, श्री मकवाना, जिप अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Published

on

जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों कर्मचारियों के समन्वय से जिला प्रगति पथ पर अग्रणी

शासकीय कार्यालयों में दलाल घूमते पाए गए तो अधिकारी पर कार्रवाई

जनप्रतिनिधियों के फोन अनिवार्य रूप से अटेंड करें

विधायक डा. पाण्डे, श्री मकवाना, जिप अध्यक्ष की उपस्थिति में

आयोजित बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार जिले में भ्रष्टाचार पर कड़ा अंकुश रखा जा रहा है। किसी भी शासकीय कार्यालय में यदि दलाल घूमते पाए गए तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के फोन अनिवार्य रूप से अटेंड करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में दिए गए। बैठक में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशूराम निनामा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, सांसद प्रतिनिधि श्री नंदन जैन, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी ने बताया कि जिले में 2 लाख 46 हजार 253 बहनों के पंजीयन हुए हैं। बहनों के बैंक खाते आधार से लिंक किए गए हैं, डीबीटी इनेबल किए गए हैं। डीबीटी इनेबल कार्य में जिला प्रदेश के प्रथम 10 जिलों में सम्मिलित है। आगामी 10 जून को बहनों के खाते में योजना की राशि आएगी। आधार लिंक एवं डीवीडी इनेबल से शेष रहे बैंक खाते आगामी 3 से 4 दिनों में आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल कर दिए जाएंगे।

जिले के आलोट में सर्वाधिक 581 आपत्तियां प्राप्त हुई है जांच दल बना दिए गए हैं। जब घर-घर जाकर आपत्तियों का निराकरण कर रहे हैं। जिले में कुल 1880 आपत्तियां प्राप्त हुई है जिनका निराकरण बुधवार शाम तक कर लेने के निर्देश कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की जानकारी में बताया कि 15 विभागों की 68 सेवाएं अभियान में दी जा रही हैं। 1 लाख 71 हजार 273 आवेदन प्राप्त हुए हैं इनमें से 97 प्रतिशत का निराकरण कर दिया गया है। अभियान के क्रियान्वयन में जिला प्रदेश में अग्रणी है जो जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समन्वय का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जानकारी में कलेक्टर ने बताया कि शिकायत निवारण में जिला लगातार प्रदेश के अग्रणी जिलों में सम्मिलित है। राजस्व केस मैनेजमेंट सिस्टम में भी जिला प्रदेश में अव्वल है। मात्र अप्रैल तथा मई माह में 8000 प्रकरणों का निराकरण जिले में किया गया है।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि वर्षा के पूर्व निर्माण विभाग अपने कार्यों को पूर्ण कर लेवे, डा. पांडे ने मोरम खनिज संबंधी विवादों का निराकरण युक्तियुक्त ढंग से करने के लिए कहा। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा आरईएस के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक निर्देश दिए गए। अमृत सरोवरों की जानकारी में बताया गया कि जिले में 80 तालाब पूर्ण कर लिए गए हैं। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया कि आगामी 15 जून के पूर्व निर्माणाधीन तालाब पूर्ण कर लिए जाएं। विधायक डॉक्टर पांडे ने जिले में तालाबों, चेक डैम, स्टॉपडेम तथा अन्य जल संरचनाओं के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया ताकि उनमें रिसाव के अंदेशे का पता लगाकर पूर्व से ही मरम्मत कर ली जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अमृत सरोवरों तथा पुष्कर धरोहरो का भ्रमण जनप्रतिनिधियों के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि शासन की योजनाओं तथा प्रयासों से जिले में सिंचाई के रकबे में कितनी वृद्धि हुई है उसकी जानकारी लाई जाएं।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले में भ्रष्टाचार पर कड़ा अंकुश रखा जा रहा है। इस दिशा में लोक सेवा गारंटी, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, सिटीजन चार्टर, आरटीआई जैसे सभी विजिलेंस कारगर रूप से कार्य कर रहे हैं। विधायक डॉ. पांडे ने पटवारी तथा सचिवों के अपने मुख्यालयों पर रहने तथा उनकी कार्यप्रणाली में सुधार की बात कही। विधायक श्री दिलीप मकवाना ने ग्राम कांडरवासा में भूमि के पट्टे आवंटन में राशि मांगे जाने की शिकायत प्राप्त होने की बात कहते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बिरमावल के सीएम राइज स्कूल में स्थानीय बच्चों के एडमिशन नहीं होने की समस्या बताते हुए निराकरण हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि सीटों की संख्या बढ़ाते हुए समस्या का निराकरण जिला शिक्षा अधिकारी करें। कलेक्टर ने कहा कि दो शिफ्ट में भी पढ़ाई कराई जा सकती है। विधायक डॉ. पांडे ने जावरा सीतामऊ रोड पर पुलिया की अपूर्णता की बात करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सेतु निर्माण विभाग को दिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री निनामा ने ग्राम बरड़ा नारायणगढ़ में पेयजल टंकी की समस्या की बात कही। सरवन में इंजीनियर द्वारा ठेकेदार का काम भी करने की बात कही। श्री राजेंद्र पाटीदार ने बीज की समस्या के संबंध में कृषि विभाग का ध्यान आकर्षित किया।

विधायक डॉ. पांडे ने ग्राम पिंडवासा, धामेंड़ी, सुखेड़ा, रणायरा, पिपलिया जोधा आदि ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की अपूर्णता की ओर ध्यान दिलाते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए जो नहीं की जा रही है। जिन स्थानों पर पाइप लाइन विस्तार किए जाना है और प्रस्ताव भेजे गए हैं उनकी मानिटरिंग भी विभाग नहीं कर रहा है। इस संबंध में विधायक श्री दिलीप मकवाना ने भी ग्राम सेमलिया में कार्य अपूर्णता की बात कही। श्री मकवाना ने ग्राम मलवासा तथा जड़वासा में जल निगम की योजना के तहत किए गए कार्य पर चर्चा करते हुए उक्त ग्रामों में पानी नहीं पहुंचने की बात कही। श्री मकवाना ने क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर चर्चा करते हुए इस पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

इसी प्रकार तहसील ताल में पट्टे की समस्या की बात आई पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल में सैलाना के अस्पताल भवन परिसर में स्वीकृत निर्माण कार्य चालू नहीं होने की बात कही। ताल में पुराने अस्पताल में अतिक्रमण की बात भी सामने आई। कल्ोक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यानाकर्षित किए गए मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने ग्राम भूतेडा में विद्युत डीपी खराब होने तथा विद्युत खंभे टूटने की जानकारी दी। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले भर में सर्वेक्षण करते हुए जो भी विद्युत खंभे आड़े हो गए हो या झुक गए हो या तार लटकते हो उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराई जाए, सुधार किए जाएं।

विधायक श्री मकवाना ने ग्राम ढीकवा तथा रेन मऊ में विद्युत संबंधी समस्या की जानकारी दी। श्री नन्दन जैन ने आलोट क्ष्ोत्र में समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। यातायात समस्या पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में दुकानों पर सामान निर्धारित सीमा रेखा से बाहर नहीं रखा जाए। अपने स्तर पर यातायात समस्या का निदान सतत करते रहे। आलोट की तहसीलदार के पास नगर पालिका अधिकारी का चार्ज होने के बावजूद उनके द्वारा नगरपालिका कार्यालय में नहीं आने की जानकारी आलोट जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन एक घंटा नगर पालिका कार्यालय में कार्य करेंगी। श्री राजेंद्र पाटीदार ने बाजना बस स्टैंड रतलाम में काफी समय से कार्य अधूरा होने की बात कही। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा कई नवीन सड़कों के निर्माण के सुझाव दिए गए जिनके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!