Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – पैसा अधिनियम को लेकर सोंडवा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ , जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदय के विधि सलाहकार जनजाति प्रकोष्ठ के श्री भंगूसिंह रावत व पेसा जिला समन्वयक प्रवीण चौहान , सोंडवा एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने जानकरी दी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – पेसा एक्ट मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम 2022 के तहत, बनी समितियों, ग्राम सभा के अध्यक्ष शांति एवं वाद निवारण समिति के सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच, पेसा मोबिलाइजर के साथ जनपद सभाकक्ष में पैसा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदय के विधि सलाहकार जनजाति प्रकोष्ठ के श्री भंगूसिंह रावत व पेसा जिला समन्वयक प्रवीण चौहान, सोंडवा एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रद्धा सोनकर, प्रभारी तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी, थाना प्रभारी एस एस बघेल बैठक में राजभवन से पधारे श्री रावत ने बताया कि पैसा हमारे जनजाति समाज के लिए एक वरदान है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में पैसा नियम लाकर जनजाति समाज को सशक्त बनाने के लिए ,महत्वपूर्ण कार्य किया पेसा एक्ट में जनजातिय समाज के हक अधिकार और संस्कृति , सभ्यता ,रीति रिवाज, रूडी प्रथाएं का संरक्षण करता है एवं हमें अधिकार देता है की हमारे गांव के जल, जंगल जमीन,गौण खनिजों , लघु वनोपज ,तालाबों पर मछली पालन करना छोटे-छोटे पोखरा जल प्रबंधन करना ग्राम सभा का अधिकार ,शांति निवारण निवारण समिति के माध्यम से समाज में छोटे छोटे अपराधों को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाये जा रहे साहुकारीता पर नियंत्रण से संबंधित पैसा नियम में प्रावधान किए हैं वह सारे जमीनी स्तर पर ठीक तरीके से लागू कर क्रियान्वित हो और आने वाले समय में हमारे जिले में पैसा को लेकर कोई भ्रांतियां न रहें ,पेसा नियम के विस्तार से प्रावधानों के बारे में जानकारी दी एंव जिला समन्वयक प्रवीण चौहान ने बताया कि साेण्डवा जनपद क्षेत्र कि कई ग्राम सभाओं द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसमें विदेशी शराब पर प्रतिबंध, धर्मांतरण धर्मांतरण कर जनजाति समाज की जमीन को हड़प लिया जाता था उसको लेकर भी ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित हुए ,शादी विवाह में जनजातीय समाज में करीब 5 से 6 डीजे लाए जाते थे जिससे आर्थिक रूप से हमारा समाज काफी कमजोर हो रहा था परंतु पैसा नियम के कारण आज वहां पर ग्राम सभा में प्रस्ताव लाकर एक शादी एक डीजे का प्रस्ताव पारित कर रहा है ऐसा ही पैसा नियम के अंतर्गत बाजारों के प्रबंध करने हेतु प्रावधान दिए गए उसे लेकर भी ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित कर मेले एवं हाट बाजार का प्रबंधन करने का प्रस्ताव पारित किया एंव कई गांव में शांति एवं विवाद निवारण समिति के द्वारा छोटे-मोटे अपराधों को स्थानीय स्तर पर ही निपटान किया जा रहा है ! एसडीओपी श्रीमती श्रद्धा सोनकर ने ग्रह विभाग संबंधित गांव की शांति एवं वाद निवारण समिति के दायित्व एवं गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवाद को ग्राम स्तर पर ही निपटान हो आने वाली समस्या में पुलिस प्रशासन समितियों के साथ रहेगा की जानकारी प्रदान की एवं सोंडवा एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने राजस्व विभाग, फॉरेस्ट विभाग, खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग , आबकारी विभाग , साहुकारीता , से संबंधित में पेसा नियम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई.
कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी पेसा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री नानसिंह जी चौहान ने दी एवं उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!