Connect with us

RATLAM

मानव विकास व पर्यावरण के मध्य संतुलन रखना अत्यंत आवश्यक : विधायक श्री काश्यप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया

Published

on

मानव विकास व पर्यावरण के मध्य संतुलन रखना अत्यंत आवश्यक : विधायक श्री काश्यप

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उद्बोधन का

सीधा प्रसारण देखा सुना गया

रतलाम 05 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ के अंतर्गत रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि मानव का विकास जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक पर्यावरण का संरक्षण भी है। मानव विकास और पर्यावरण के मध्य संतुलन बनाए रखना है ताकि पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के साथ हम विकास की दिशा में आगे बढ़ सके।

यह उदगार शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका के संपादक पर्यावरणविद डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी उपस्थित थी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री विवेकानंद चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री संजीव केशव पांडे, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राधा महंत, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, सहायक यंत्री पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भोपाल श्री रोहित गुप्ता, उपयंत्री पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड श्री संजय अलावा, ऊर्जा विकास निगम के जिला प्रभारी श्री संतोष तवर तथा मंदसौर प्रभारी श्री महेश हनुमंतिया एवं पर्यावरण से जुड़े व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

शहर विधायक श्री काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से प्रतिदिन वृक्षारोपण करते हैं, उनसे प्रेरणा लेकर हमें भी अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता का संदेश देकर बड़ी पहल की है। इसके फलस्वरूप स्वच्छता के क्षेत्र में अब जागरूकता आ गई है। पहले कोई भी व्यक्ति कहीं भी कचरा फेंक दिया करता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम में अब हम नर्मदा नदी का पानी लाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारे समीपस्थ बदनावर तक नर्मदा का पानी आ चुका है, शीघ्र ही रतलाम में भी नर्मदा का जल मिलेगा, योजना पर कार्य चल रहा है। विधायक ने बताया कि पर्यावरण की दिशा में रतलाम शहर में महत्वपूर्ण पहल करते हुए गंगासागर क्षेत्र की टंकी के समीपस्थ रीजनल पार्क का निर्माण प्रारंभ करने जा रहे हैं जो लगभग 15 हेक्टेयर में होगा। आपने सभी से अपील की कि पर्यावरण के बारे में संवेदनशीलता रखते हुए सदैव चिंतन करते ~

 

इस अवसर पर पर्यावरण डाइजेस्ट पत्रिका के संपादक डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित ने  पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर तथ्यपरक जानकारी दी। अपने ज्ञानपूर्ण उद्बोधन में डॉ. पुरोहित ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। पर्यावरण विनाश तथा असंतुलन का कारण हमारी खराब जीवनशैली है। प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है जो एक तरह से नैतिक अपराध है। आज प्लास्टिक एक बड़ी समस्या बन चुका है जिसको सुलझाना अत्यंत आवश्यक है । आपने ऊर्जा के संरक्षण कचरे की मात्रा कम करने तथा शारीरिक श्रम पर जोर देते हुए तथ्यों के आधार पर पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर ज्ञान पूर्ण उद्बोधन दिया।इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देने वाले लगभग 35 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ17 mins ago

कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 50 हजार की और एक आवेदक को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गई

झाबुआ6 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ20 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ20 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ20 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!