Connect with us

झाबुआ

’मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना: मुख्यमंत्री श्री चैहान’ ’दस जून को बहनों के खातों में आयेगी राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण’ ’प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये किया है बहुत काम’ ’पूर्व सरकार ने जो योजनाएँ बंद कर दी,उन्हें हमने पुनःशुरू किया’ ’लाड़ली बहना सेना मैदानी स्तर पर करें योजनाओं की निगरानी’ ’मुख्यमंत्री श्री चैहान झाबुआ में महिला सम्मेलन में हुए शामिल’ ’भगोरिया नृत्य और पुष्प-वर्षा कर मुख्यमंत्री का किया स्वागत’

Published

on

’मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना: मुख्यमंत्री श्री चैहान’
’दस जून को बहनों के खातों में आयेगी राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण’
’प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये किया है बहुत काम’
’पूर्व सरकार ने जो योजनाएँ बंद कर दी,उन्हें हमने पुनःशुरू किया’
’लाड़ली बहना सेना मैदानी स्तर पर करें योजनाओं की निगरानी’
’मुख्यमंत्री श्री चैहान झाबुआ में महिला सम्मेलन में हुए शामिल’
’भगोरिया नृत्य और पुष्प-वर्षा कर मुख्यमंत्री का किया स्वागत’
झाबुआ, 5 जून, 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज इंदौर संभाग के झाबुआ में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा की बहनें अब ग़रीब नहीं रहेंगी। अपनी ज़िंदगी बदलेंगी और मजबूरी में जीवन नहीं बितायेंगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि आज भाषण देने नहीं अपितु बहनों से बात करने के लिए आया हूं। उन्होंने अपना संकल्प दोहराया कि बहनों की आँखों में आँसू नहीं आने दूँगा। उन्होंने बहनों से कहा कि हम ग़रीबी में जीने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि बहनें अपने परिश्रम और मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से अपने और अपने परिवार की दशा में बदलाव लाए।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने झाबुआ की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि यह ऐसा जिला है, जो अपनी बेटियों से भेदभाव नहीं करता। उन्होने कहा की लाड़ली बहना योजना से महिलाएँ आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी और उनके साथ भेदभाव ख़त्म होगा। उन्होंने आह्वान किया के बहनें स्वसहायता समूह से जुड़ें और अपनी आमदनी बढ़ाएं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी अब लाड़ली बहना सेना करेगी। इनकी हर महीने मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बहनों में जोश जगाया और उन्हें अपनी ताक़त की पहचान कराई। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उम्मीद जतायी की अब एक नया ज़माना आया है,जहाँ महिलाएँ अधिक सशक्त होंगी।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित सभी बहनों से आग्रह किया कि 10 जून की शाम को जब लाड़ली बहना योजना की राशि उनके खाते में आये, तो वे उत्सव ज़रूर मनाएँ। अपने घरों में एक दीपक ज़रूर जलाएं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अपने भावनात्मक भाषण में कहा कि वे एक वचन देते है कि वे जिएंगे तो बहनों के लिए और कभी मरना पड़ा तो मरेंगे भी अपनी बहनों के लिए।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मेरी ज़िंदगी का मक़सद बहनों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है। इसी मक़सद से उन्होंने लाड़ली बहना योजना बनायी है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग़रीब वर्ग और महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। मध्यप्रदेश में पूर्व की सरकार ने जो योजनायें बंद कर दी थी, उन्हें हमने पुनः प्रारम्भ किया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान का आज झाबुआ पहुँचने पर भावभीना स्वागत किया गया यहाँ के पारंपरिक जनजातिय नर्तकों तथा लाड़ली बहनों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। मंचीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कन्या पूजन किया। यहाँ उपस्थित जनजातीय दलों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। महिलाओं ने लाड़ली बहन योजना पर आधारित एक संदेश परक नाटिका की प्रस्तुति भी दी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दोनों ही दलों को 25-25 हज़ार रूपये की सम्मान राशि भेंट करने की भी घोषणा की।
विभिन्न विभागों अंतर्गत कुल 17.2662 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया –
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत ग्राम पंचायतो को सक्षम व सुविधाओं से सुसज्जित करने क्रम में लगातार भवन इत्यादि सुविधाएं विससित की जा रही है जिससे ग्रामीणो को कम से कम समस्याओं का सामना करना पडे इस हेतु सामुदायिक कार्यक्रमों हेतु 01 सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। जिसका मंच के माध्यम द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। जिसकी कुल लागत राशि 24.62 लाख रू है।
कौशल विकास विभाग अंतर्गत तकनीकी शिक्षा बढावा देने हेतु शासन द्वारा प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में झाबुआ जिले के बामनिया में 3 ट्रेड आईटीआई भवन का निर्माण किया गया। जिसका मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पण किया गया। जिसकी कुल लागत राशि 289 लाख रू है।
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षैत्र में लगातार प्रयास किये जा रहे है बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास शासन द्वारा निरंतर किया जा रहा है उसी क्रम में शासन द्वारा किये गये स्वीकृति, करडावद जिला झाबुआ में तिरंदाजी मैदान का निर्माण कार्य एवं झाबुआ में 50 बिस्तरीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य का मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा 01 तिरंदाजी मैदान एवं 01 कन्या छात्रावास भवन, का लोकार्पण किया गया। इसकी कुल लागत राशि 588.00 लाख रू. है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ43 mins ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

झाबुआ3 hours ago

जब हाथ आसमां तक ना पहुंचे ,तो किसी बुजुर्ग के पैर छू लेना ।***** 1 अक्तुबर को वृद्धजन दिवस पर होगा वृद्धजनों का गरीमामय सम्मान । ********वृद्धजन अपने सस्मरणों एवं जीवन के अनुभवों से भी उपस्थितजनों को लाभान्वित करेगें’-नीरजसिंह राठौर ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – यूवाओ के साथ डीएड / बीएड मे एडमिशन के नाम पर हूई धोखाधडी , मामला पहुंचा थाने ।

झाबुआ20 hours ago

पोषण आहार की जानकारी समाज के आखिर तक पहुंचाना जरूरी : – कैबिनेट मंत्री

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ – नगर पालिका परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहीम जोरो पर , सीएमओ पाटीदार सहित अमला कर रहा सख्त कार्यवाही ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!