Connect with us

झाबुआ

जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Published

on




प्रत्येक 1 रक्तदान में तीन लोगों की जान बचाने की क्षमता होती है – प्रधान जिला न्यायाधीश

झाबुआ 22 जून, 2023। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 22 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के सहयोग से किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मोहम्मद सैय्यदुल अबरार द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला न्यायाधीश श्री मोहम्मद सैय्यदुल अबरार ने स्वयं रक्त देकर लोगों को प्रेरित किया और कहा कि प्रत्येक 1 रक्तदान में तीन लोगों की जान बचाने की क्षमता होती है, चाहे वह आपातकालीन सर्जरी, कैंसर उपचार या रक्त संबंधी विकारों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए हो। शिविर के आयोजन से हमें रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी से सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करता हूँ। आइए, हम आगे आएं और उन लोगों के जीवन में ठोस बदलाव लाने के अवसर का लाभ उठाएं जिन्हें हमारी मदद की सख्त जरूरत है।
मैं उन चिकित्सा पेशेवरों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूॅ, जो शिविर में उपस्थित है। याद रखें हम सिर्फ रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं कर रहे हैं बल्कि हम करुणा, उदारता और सामुदायिक सेवा की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। हम उन लोगों के लिए जीवन रेखा बन रहे हैं, जो बीमारियों और चोटो से जूझ रहे है। निस्वार्थ भाव से अपना रक्त देकर हम उन्हें जीवन का उपहार दे रहे है।
मैं यहां उपस्थित आप में से हर एक से आग्रह करता हूं कि इस नेक काम के राजदूत बनें। इस तरह की पहल में भाग लेने के लिए अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को प्रोत्साहित करें। रक्तदान शिविर के दौरान डॉक्टर और मेडिकल टीम हमेशा तैनात रहीं। रक्त देने वालों की पहले जांच की गई, अगर वह व्यक्ति रक्त देने लायक होता था, तभी रक्त दिया जा रहा था। शिविर में मेडिसिन का इंतजाम किया गया था। जिला चिकित्सालय का पूर्ण सुविधा युक्त रक्त संग्रहण वाहन में ही जिला न्यायालय परिसर में ब्लड कलेक्शन लिया गया। रक्त संग्रहण वाहन मय डॉक्टर, विशेषज्ञ, लेब एक्सपर्ट एवं मेडिकल उपकरण सहित उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सुभाष सुनहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी मसीह, श्रीमती पूनम सिंह, श्री बलराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जयपाल सिंह ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ० श्री राजेश डाबर, सेब एक्सपर्ट श्री वीरेन्द्र सिसोदिया, श्री रमेश सोलंकी, श्री जे. पी. राठौर, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!