Connect with us

झाबुआ

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बने :- दौलत भावसार

Published

on

झाबुआ – 23 जून 2023 को स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल के द्वारा जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया । इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रमुख वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, ओम प्रकाश शर्मा , लक्षमण नायक , पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री कृष्णपाल गंगा खेड़ी ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालकर मार्गदर्शन किया । प्रमुख वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता भावसार ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बने जिन्होंने जम्मू एंड कश्मीर वीजा प्रथा के खिलाफ सत्याग्रह के दौरान अपना बलिदान दिया । भावसार ने कहा कि आजाद भारत के पहले केंद्र की सरकार में हिंदू महासभा के अध्यक्ष के नाते उन्हें सरकार में सामिल किया गया और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें उद्योग मंत्री बनाया आज देश सहित कई प्रांतों में उद्योग की क्रांति लाने में उनमें बड़ा योगदान रहा डॉक्टर मुखर्जी द्वारा एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे के खिलाफ सत्याग्रह कर उस तोड़ा था धारा 370 जो देश के विभाजन की धारा थी उसको हटाने की मांग उस समय डॉक्टर मुखर्जी ने की थी जो कालांतर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम देश के गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से हटा दी गई भावसार ने कहा कि मुखर्जी का सपना फिर भी अभी अधूरा है क्योंकि हमको पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद करा कर भारत में विलय करवाना है तब उनका सपना साकार होगा मुखर्जी ने भारतीय जंक्शन की स्थापना 1951 में इसलिए की थी आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के विभाजन के बाद भी सदन के अंदर और सदन के बाहर तुष्टीकरण की नीति पर चलकर बहुसंख्यक हिंदू समाज का दमन करने की राजनीति कर रहे थे उसके खिलाफ उन्होंने उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी संघ के सहयोग से आज वही जनसंघ वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के स्वरूप में देश और विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल के रूप में उभर कर सामने आया है भावसार ने कहां थी आज भी देश के अंदर एक और विभाजन करने वाली मानसिकता वाले तत्व अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं हम सबको मिलकर उस चुनौती का भी सामना पुनः करना है
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक सुभ्रांत परिवार मैं कोलकाता में हुआ था आपका बलिदान 23 जून 1953 को कश्मीर के कारावास के द्वारन हुआ था मुखर जी प्रखर राष्ट्रभक्त थे शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अपना नाम कमाया
इस अवसर पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी डॉक्टर मुखर्जी के सिद्धांत पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं बिलवाल ने कहा कि हम सब आज संकल्प लें की मुखर जी के बताएं गए मार्ग पर चलें उस समय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बताया है उस पर चलकर हम आगामी 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिला कर भाजपा की सरकार प्रदेश और देश में पुनः स्थापित करेंगे तभी मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नायक एवं जिला महामंत्री गंगा खेड़ी द्वारा भी जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति रीति नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल के अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा सफलतापूर्वक किया गया और आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री जुवानसिंह मुंडिया द्वारा व्यक्त किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती कविता सिंगार नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद रेखा शर्मा , महेंद्र तिवारी जिला पदाधिकारी विश्वनाथ सोनी ,संगीता पलासिया, अर्चना राठौर, मनोहर मोदी ,झाबुआ नगर मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादीया, मंत्री राजेश थापा, मीडिया प्रभारी योगेश नाहर , बिट्टू सिंगार, राजा ठाकुर , यशवंत भंडारी, शोभा कटारा, अर्चना राठौर, श्रीमती मोहनिया, किशोर भाबोर ,अजय पोरवाल, अजय डामोर, विपिन गंगराड़े ,रवि सूर्यवंशी , जितेंद्र पांचाल, दिनेश परमार , नाना राठौड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!