आनंदम केंद्र : दुआओं का घर
रतलाम / आनंद ग्राम अमलेटा में आनंद विभाग रतलाम और सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौर के सहयोग से कुल 2 आनंदम केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कई लोगों ने केंद्र के लिए वस्तुओं को दान किया। केंद्र में दान से प्राप्त की गई वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों को भेंट किया जाएगा।
आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महसूस किया है कि समाज के हर वर्ग को आनंद का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए आनंद विभाग के द्वारा आनंदम केंद्र संचालित किए जाते हैं। समाज के जिस व्यक्ति के पास जरूरत से ज्यादा कोई चीज हो, वह उसे दान कर सकता है। जरूरतमंद व्यक्ति वहां से अपनी आवश्यकता की वस्तु उठाकर ले जा सकता है। यह व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी। आनंद ग्राम अमलेटा में 2 आनंदम केंद्र खोले गए हैं। एक आनंदम केंद्र नई आबादी स्थित आंगनवाड़ी में खोला गया है।
कार्यकर्ता रंभा ने बताया कि गांव में जो संपन्न परिवार हैं,वो यहां पहले भी कपड़े दे जाते थे। अब आनंदम केंद्र बनने से लेने वाले भी आते रहेंगे। दूसरा आनंदम केंद्र धौंसवास के रास्ते पर संचालित आंगनवाड़ी केंद्र 2 को बनाया गया है। संचालिका राजकुमारी ने बताया कि यहां बहुत सारे छोटे बच्चे हैं,जिनको खिलौने की चाहत रहती है।इस आनंदम केंद्र पर खिलौने उपलब्ध होंगे तो बच्चों को आनंद आएगा। अमलेटा के सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि गांव में सभी सद्भाव से रहते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के लोग दान में रुचि लेते हैं,इसलिए ये सतत चलता रहेगा।
इस अवसर पर आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत, मधु परिहार, सुरेंद्र अग्निहोत्री, ईश्वर सिंह राठौर उपस्थित थे। मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रति शुक्रवार आनंद सभा संचालित की जाती है। मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा अमलेटा के बच्चो को इसमें शामिल किया जाता है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अमलेटा को एक आदर्श ग्राम में विकसित किया जा रहा है।
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम / सांसद श्री गुमानसिंह डामोर एक दिवसीय दौरे पर 30 जून को रतलाम आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 30 जून को प्रातः 11.00 बजे ग्राम जडवासा कला में हितग्राहियों को पट्टा वितरण एवं नवीन आंगनवाडी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.00 बजे ग्राम मोरदा में चबुतरा के लोकार्पण समारोह में, दोपहर 1.00 बजे ला कालेज रतलाम में आयोजित रोजगार मेले में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री डामोर दोपहर 3.00 बजे नवीन कलेक्टर कार्यालय में आयोजित दिशा समिति की बैठक में हिस्सा लेगे तथा सायं 5.00 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 6.00 बजे झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।