Connect with us

RATLAM

मोहब्बत की दुकान के नाम से नफरत का सामान बेच रही कांग्रेसः राजपाल सिंह सिसोदिया

Published

on

मोहब्बत की दुकान के नाम से नफरत का सामान बेच रही कांग्रेसः राजपाल सिंह सिसोदिया
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना, भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे देश विरोधी नारे और सेना के अधिकारियों को रेपिस्ट कहने वाले भारत देश से असम और नार्थ-ईस्ट को अलग करने का सपना देखने वाले उमर खालीद के प्रिय मित्र और कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने अपनी छात्र इकाई एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी बनाकर देश की युवा पौध के साथ छलावा व खिलवाड़ करने का काम किया है। ये वही कन्हैया कुमार हैं जो जेएनयू में रहकर छात्रों के अंदर जहर घोलने का काम करते थे। कांग्रेस हमेशा ऐसे लोगों का संरक्षण करती आई है और सहारा देती रही है, यही कांग्रेस का असली चरित्र और चेहरा है। कांग्रेस के इस निर्णय से निश्चित रूप से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हुई होगी।उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस कमेटी ने अपनी छात्र इकाई एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है। कांग्रेस ने यह निर्णय किस मजबूरी में लिया है, आज पूरा देश यह जानना चाहता है। इस देश में कांग्रेस की एक पुरानी आदत रही या ये कहें कि मजबूरी रही है कि जो लोग देश विरोधी बात करते हैं, देश को बांटने की राजनीति करते हैं ऐसे लोगों को कांग्रेस सिर माथे पर बैठाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि वहीं कन्हैया कुमार जब जेएनयू में छात्र राजनीति करते समय नारा लगाते थे कि जॉइन एनएसयूआई टुडे, लूटो इंडिया टुमारो। आज उसी नारे को लगाने वाले एनएसयूआई के प्रभारी बनते हैं।
श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि एनएसयूआई कहने को जरूर कांग्रेस का छात्र संगठन है, परंतु उस छात्र संगठन में वैचारिक रूप से कोई पुष्ट छात्र नेता नहीं था, जिसे राष्ट्रीय प्रभारी बनाया जा सके। उसके लिए उन्हें कहीं न कहीं जेएनयू के कुख्यात सरगना को अपना नेता बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई की अगर हम बात करें तो मध्य प्रदेश में एनएसयूआई का संगठन जिला एवं प्रदेश स्तर पर धराशाही है। कहीं जिला इकाई भंग है तो कहीं प्रदेश टीम का अता-पता नहीं है। एनएसयूआई सिर्फ कांग्रेस के कागजों में ही सिमटकर रह गई है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया गौशाला का निरीक्षण , गोवंश को गुड़ एवं केले खिलाए ।

झाबुआ12 hours ago

वन विभाग की निविदा प्रणाली…किस तरह से अधिकारी अपने लाभ के लिए विकास को विनाश में बदल रहे हैं

अलीराजपुर13 hours ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा ग्राम छोटा उण्डवा तालाब फलीया में विद्युत डीपी का उद्धघाटन किया गया ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – सेजावाडा के मालपुर मे हुए घटनाक्रम पर पुलिस का ऐक्शन , एफआईआर दर्ज , गिरफ्तार कर 5 आरोपियों को जेल भेजा ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – मोहब्बत में तालीबानी सजा , गांव के लोगो ने हाथ बांध निर्वस्त्र कर घुमाया ,  देखता रहा पूरा गांव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!