जन आंदोलन और पुलिस कप्तान की फटकार का असर, डोडाचूरा जब्त
माणकचौक पुलिस ने युवक को दो किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ किया गिरफ्तार
रतलाम. शहर में ड्रग्स की बिक्री, युवाओं का इसकी चपेट में आना, पत्रिका के लगातार अभियान चलाने और जनआंदोलन के बाद पुलिस कप्तान की फटकार का असर यह हुआ कि पुलिस अमला भी सक्रिय हो गया है। ड्रग्स के खिलाफ निकाली गई जनजागरण यात्रा के बाद पुलिस कप्तान ने लगातार दो दिन तक पुलिस के मैदानी अमले से लेकर अधिकारियों तक को अल्टीमेटम दिया तो शुक्रवार को माणकचौक पुलिस ने अवैध डोडाचूरा का कारोबार करने वाले आरोपी जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी निवासी रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने दो किलो 340 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। इसका एक साथी अभी फरार है।
हरथली तरफ से आ रहा था थैली में लेकर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक थैली में मादक पदार्थ लेकर आने वाला है। इस सूचना पर माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में थाने की टीम बनाकर टीम को भेजा और आने-जाने वालों की निगरानी रखी गई। इसी दौरान मुखबीर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। घेराबंदी कर युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र पिता दिलीप मोतियानी निवासी रामनगर बताया। तलाशी लेने पर उसकी थैली में 2 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा मिला। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में केस बनाया गया है।
रतलाम के ही युवक से खरीदा था डोडाचूरा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के बारे में बताया कि वह रतलाम के ही एक युवक से लेकर गया था। पूछने पर उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उसके परिचित यासिर बेलिम उर्फ बाजा निवासी कलाईगर रोड से लाना बताया। पुलिस ने डोडाचूरा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल वह फरार बताया गया है।
इस टीम का रहा सहयोग
थाना प्रभारी माणकचौक सब इंस्पेक्ट अनुराग यादव, एएसआई शिवनाथ सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह चावड़ा, तेज सिंह जगावत, नारायण सिंह, आरक्षक संदीप सिंह भादोरिया, आरक्षक रणवीर भदोरिया, चन्द्र शेखर आदि का योगदान रहा।
बुधवार को निकली थी जनजागरण यात्रा
पत्रिका ने अवैध मादक पदार्थों, शराब आदि को लेकर पिछले महीनों में अभियान चलाया था। इसके बाद शहर के समाजसेवी संगठनों ने दो बत्ती चौपाटी पर उड़ता रतलाम नाम देते हुए धरना दिया था। बूुधवार को सामाजिक संगठनों ने जनजागरण रैली भी निकाली थी। इसके बाद पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुधवार को चीता टीमों और शुक्रवार को नारकोटिक्स अमले के साथ ही थाना प्रभारियों की बैठक लेकर कड़ा रूख अपनाया था।