Connect with us

RATLAM

भतीजे की मौत पर जादू-टोना का आरोप लगा तो महिला ने खाया जहर, मौत

Published

on

भतीजे की मौत पर जादू-टोना का आरोप लगा तो महिला ने खाया जहर, मौत

चार आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तलाश जारी।

 रतलाम (दैनिक नई दुनिया से साभार)। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास के चलते एक महिला को अपनी जान गंवाना पड़ी। लकवा होने के बाद महिला के भतीजे की मौत हो गई थी। इसके लिए भतीजे के स्वजन ने महिला पर जादू-टोना कराने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया था। इससे आहत होकर उसने जहर खाकर जान दे दी थी।पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय पारुबाई पत्नी मानसिंह चरपोटा निवासी ग्राम अचलपुरा ने गत 25 जून को सुबह जहर खा लिया था। ग्राम पिपलौदा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।जांच के दौरान उसके पति मानसिंह, ससुर केशुराम चरपोटा, भाई किशनलाल एवं भाई तोलीबाई के बयान लिए तो उन्होंने बताया कि पारूबाई के ससुर के बड़े भाई कमजी का पोता शांतिलाल पुत्र धारजी करीब छह माह से लकवे से पीड़ित था। स्वजन पारूबाई पर शंका करते थे कि उसने शांतिलाल पर जादू-टोना किया है।

घर के सामने जाकर धमकाया था
गत 24 जून को शांतिलाल की मौत हो गई। इस पर आरोपित कमजी व उसके पुत्र धारजी, सुखराम आदि ने पारूबाई के घर के सामने जाकर 24 जून की रात से 25 जून की सुबह तक गाली-गलौज कर आरोप लगाते रहे थे कि पारूबाई के कारण ही शांतिलाल की मौत हुई है, उसे घर में नहीं रहने देंगे।इससे घबरा कर पारूबाई ने जहर खा लिया था। पुलिस के अनुसार जांच के बाद आरोपित कमजी पुत्र कमजी पुत्र गब्बाजी चरपोटा, उसके पुत्र धारजी व सुखराम सहित चार आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 306 में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!