Connect with us

RATLAM

अमरनाथ गए यात्रियों के साथ हुआ चमत्कार, हर जगह हर हर महादेव

Published

on

अमरनाथ गए यात्रियों के साथ हुआ चमत्कार, हर जगह हर हर महादेव

बाबा अमरनाथ की यात्रा वो भी सावन माह में, ऐसा भाग्य हर किसी का नहीं होता। सावन माह में बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए रतलाम से गए यात्रियों के साथ चमत्कार हुआ है।

रतलाम. धर्म के प्रति अगाध आस्था बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों का इरादा नही डिगा पा रहा है तथा खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालु बाबा के दर्शन करके वापस लौटने की आस में कश्मीर घाटी में ठहरे हुए थे। यात्रियों को लग रहा था जिस तरह से मौसम खराब है, उनकी यात्रा हो पाएगी या नहीं, लेकिन सावन माह के पहले सोमवार को रतलाम के यात्रियों की यात्रा शुरू हो गई। यात्रा शुरू होने व मौसम के अचानक बेहतर होने को यात्री बाबा अमरनाथ का चमत्कार ही मान रहे है।सावन सोमवार को मौसम साफ होने से बाबा अमरनाथ यात्रा सुबह से शुरू हो गई है। रतलाम से 3 जुलाई को 13 यात्रियों का दल अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था ट्रेन के मां वैष्णो देवी स्टेशन कटरा देरी से पहुंचने के कारण वे 5 जुलाई को कटरा से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। यात्रा में शामिल धर्मेंद्र मिश्रा ने पहलगाम बेस केम्प से बताया कि वे 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे श्रीनगर पहुंच गए थे किंतु उन्हें अमरनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। दो दिन की वेटिंग थी उसके बाद से ही 3 दिनों से बाबा अमरनाथ यात्रा खराब मौसम के चलते रुकी हुई थी। सोवन सोमवार को सुबह पहलगाम से यात्रा शुरू हुई है। भक्त सावन सोमवार को मौसम साफ होने को बाबा का चमत्कार ही मान रहे है। खाने पीने के लिए वहां पर बाबा के भक्तों ने लंगर लगा रखे है यहां सुबह की चाय से लेकर दोपहर के लंच व रात के खाने तक आसानी से मिल रहा हैं। ऐसे में उन्हें खाने-पीने की कोई परेशानी नहीं है। भक्क्तों के अनुसार जो लोग आने वाले है उनको बारिश तथा ठंड से बचने के लिए संसाधन लेकर चलना चाहिए।

ये बताया भक्तों ने

रतलाम के भक्तों के अनुसार पहलगाम से यात्रा शुरू की व पंचतरणी व शेषनाग के दर्शन करते हुए बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए गुफा पहुंचेंगे। दल में शामिल रवि गुप्ता ने बताया कि बालटाल का रास्ता छोटा है, किंतु मौसम ने उस रास्ते को खराब कर दिया है, इस वजह से वे पहलगाम वाले रास्ते से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। यात्रा में शामिल सुनील गुप्ता ने बताया कि वे लोग खाने – पीने तथा ठंड व बारिश से बचने के वस्त्र आदि साथ में ले गए हैं किंतु मौसम बहुत खराब है उसके बावजूद वे बाबा के दर्शन करके ही वापस लौटेगे। उन्होंने सेना तथा राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की वह कहां की स्थानीय नागरिक भी तीर्थ यात्रियों का सहयोग कर रहे हैं। अमरनाथ दर्शन हेतु पहुंचे यात्रियों में रतलाम के धर्मेन्द्र मिश्रा लोटस सिटी कॉलोनी, रविशंकर गुप्ता गुलमोहर कॉलोनी कॉलोनी, दीपक जाट सिलावटो का वास, सुनील गुप्ता मित्र निवास कॉलोनी, अरविंद वया, काटजूनगर, जितेंद्र सोलंकी दीनदयाल नगर, मनीष वाडिया सिलावटो का वास, रवि रमन जवाहर नगर, मणिलाल सकलेचा, शांतिनिकेतन, प्रज्वल सोलंकी दीनदयाल नगर, प्रतीक सोलंकी शुभविहार कॉलोनी, मनीष पंवार दीनदयाल नगर आदि शामिल है।(दैनिक पत्रिका से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ10 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ10 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ10 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ10 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!