Connect with us

RATLAM

यूविन पोर्टल से गर्भवती माताओं और बच्‍चों की नियमित टीकाकरण की सेवाऐं मिलेंगी

Published

on

यूविन पोर्टल से गर्भवती माताओं और बच्‍चों की नियमित टीकाकरण की सेवाऐं मिलेंगी

रतलाम 11 जुलाई 2023/ गर्भवती माताओं और 0 से 5 वर्ष के बच्‍चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की सेवाओं को सहज और सुलभ बनाने के लिए मोबाईल आधारित सेवाओं के माध्‍यम से टीकाकरण कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत 1 अगस्‍त से होने जा रही है। टीकाकरण कराने के लिए कोविड टीकाकरण की व्‍यवस्‍थाओं के समान यूविन पोर्टल पर विभागीय सेवाऐं प्रदान करने के लिए बेसिक जानकारियां बनाने अर्थात मेपिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में चिकित्‍सकों और विभागीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज विरियाखेंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में संपन्‍न किया गया।

प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्‍द्र कुमार पॉल, प्रोजेक्‍ट ऑफिसर युएनडीपी उज्‍जैन से डॉ. मनदीप सिंह मंडलोई द्वारा सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. ननावरे ने बताया कि पोर्टल पर अपना मोबाईल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा। युविन पोर्टल के माध्‍यम से अभिभावकों और सेवा प्रदाताओं को यह पता चल सकेगा कि बच्‍चे, गर्भवती माता को कौन सा टीका लगाया जाना है, कौन से टीके लग चुके हैं। साथ ही टीकाकरण का अद्यतन प्रमाण पत्र भी ऑनलाईन तत्‍काल मिल जाएगा। इस नई व्‍यवस्‍था में हितग्राही गर्भवती अथवा बच्‍चे देश के किसी भी हिस्‍से में अपना टीकाकरण करा सकेंगे। ऑनलाईन रिकार्ड होने के आधार टीकाकरण की सुविधा आसान हो जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्‍द्र पॉल ने बताया कि युविन पोर्टल से बर्थ डेट रिकार्ड होगी, बर्थ वेट रिकार्ड होगा, प्रसव के 1 घंटे में स्‍तनपान कराने की स्थिति रिकार्ड होगी, जन्‍मजात विकृति का ऑनलाईन रिकार्ड रहेगा, सामान्‍य अथवा सिजेरियन प्रसव की स्थिति पता लगेगी । लाभार्थी को एसएमएस अलर्ट मिलेगा। एएनएम, आशा को डयु लिस्‍ट मिलेगीजिससें आज किन बच्‍चों को टीका लगना है पता लग जाएगा, कार्यभार कम होगा। ऑनलाईन पंजीयन होगा जिसमें अभिभावक अपने फोटो आईडी के माध्‍यम से ऑनलाईन अथवा ऑनस्‍पाट पूर्व पंजीयन कर सेवा प्राप्‍त कर सकेंगे। डिजिटल राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्ड प्राप्‍त होगा । पूरें देश में माईग्रेशन ट्रेककर कहीं भी टीका लगवाया जा सकेगा। पब्लिक डोमेन पर माईक्रोप्‍लान दिखेगा। सेशन प्‍लांड हेल्‍ड दिखेगा। बर्थ डोज ट्रेक होंगे, मुटठी में मोबाईल पर सब रेकार्ड देख सकेंगे। बीमारियोंका निर्मूलनहोगा। रजिस्‍ट्रेशन की पावती मिलेगी ।

टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी मिल सकेंगी । डिलेवरी के समय जटिलताओं का रिकार्डरहेगा । डिलेवरी के दौरान प्रसव के समय का रिकार्ड रहेगा। विभिन्‍न प्रकार की रिपोर्ट जनरेट करने में मदद मिल सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्‍न चिकित्‍सा अधिकारी, श्री सैयद अली अहमद कोल्‍ड मेनेजर, श्री निलेश चौहान, श्री विपिन शर्मा एवं विभिन्‍न बीपीएम, बीसीएम, ऑपरेटर, सुपरवायजर एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

शहर में चार पहिया वाहनों के आसानी से प्रवेश से बिगड़ती यातायात व्यवस्था……… यातायात विभाग चालानी कारवाई में व्यस्त

झाबुआ16 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ16 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ16 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!