Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के झरोखे से–संत शिरोमणि श्री रविदास जन जागरण यात्रा रतलाम जिले से 28 तथा 29 जुलाई को गुजरेगी~अनुशासनहीनता पर शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी~राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन~

Published

on

संत शिरोमणि श्री रविदास जन जागरण यात्रा रतलाम जिले से 28 तथा 29 जुलाई को गुजरेगी

रतलाम 21 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण एवं जन जागरण अभियान के तहत रतलाम जिले से आगामी 28 तथा 29 जुलाई को जन जागरण यात्रा गुजरेगीजिसका रूट चार्ट शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इस यात्रा में संतजन भी शामिल रहेंगे। इनके अलावा जनप्रतिनिधिआम नागरिक आदि भी सम्मिलित रहेंगे।

निर्धारित रूट चार्ट के तहत जिले के आलोट से 28 जुलाई को यात्रा प्रारंभ होगी। आगे चलकर जावरा में दोपहर 3ः00 जनसंवाद होगा। इसके पश्चात जावरा में रात्रि विश्राम रहेगा। इस दिवस यात्रा में जिन ग्रामों की सहभागिता होगीउनमें भुतेडालालखेड़ाहिंगोरिया धांधूलोहारीनीमनकेरवासासरसीलालाखेड़ालोहारीनीमनमुंडलारामरोजानानंदावताआक्याबेनीरोलारिंगनोदलोदबनवाड़ाअसावतीनेतावलीचौकीमरम्यापिपलिया सिरबड़ावदी शामिल हैं। इस दिवस यात्रा में शामिल होने वालों में संतश्री मोड़ीराम मीणाश्री बापू भगतश्री बालेश्वरजीश्री बालमुकुंद बैरागीश्री राधेलाल गहलोतश्री कालूराम निनामा तथा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे शामिल है।

29 जुलाई को यात्रा जावरा से प्रारंभ होकर सैलाना पहुंचेगी। सैलाना में प्रातः 11ः00 बजे जनसंवाद होगा। इस दिवस जिन ग्रामों की सहभागिता यात्रा में होगी उनमें आडवानियाधबाईखेड़ीगोवर्धन पूरामीठी मां की खेड़ीभीलो की खेड़ीबावरियों की खेड़ीअसावतीहजारियाहरसोलाकोटडाबालीअमरगढ़जानपालियाकोठारियाताराघाटीमोरझरसालरापाड़ामहूडीपाड़ाइंदिरावलआम्बा घाटीसेलिया रुंडीधामनोदपंचेड़नामलीधोसवाससेजावतारतलाम शामिल है। इस दिवस यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों में श्री कालूराम मीणाश्री मोहन त्रिवेदीश्री बालमुकुंद बैरागीश्री राधेलाल गहलोतश्री बालेश्वरजीश्री रामजी महाराजश्री प्रभु डामरश्री नाथ वसुनियाश्री भूरा भगत तथा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल शामिल है।

29 जुलाई को शाम 4ः00 बजे रतलाम में जनसंवाद होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम भी रतलाम में रहेगा। इस दिवस की यात्रा में जिन ग्रामों की सहभागिता होगी उनमें पिपलखूंटाकुआंझागरहरथलीतीतरीरुपाखेडाआलनियामथुरीकनेरीदन्तोडियापलासउण्डवाबिबडौदसागोदपलसोडारामपुरियामोरवनीराजपुराबंजलीईसरथुनीजामथुननन्दलईगोपालपुराताजपुरियानेपालशिवपुरधानासुताकमेडबम्बोरीलुनेरासुरानाबरवनखेडीबडोदियाइटावाखुर्दबिंज्याखेडीनायनसिमलावदा खुदकलोरीकलामलवासाजडवासाकलाजडवासाखुर्दबाजनखेडाहतनारारिंगनियानगरासनावदाबाजेडाकलोरीखुर्दभाटी बडोदियासरवनी जागीरधोलकाउमरननलकुईबडछापराचितावदसालाखेडीधराड तथा बिलपांक शामिल है। इस दिवस यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों में संतश्री विष्णु प्रसाद शर्माश्री गौकरणजी महाराजश्री गोपालदासजी महाराजश्री गोविन्दरामजी विश्वकर्मासांसद श्री गुमानसिंह डामोर विधायक श्री चेतन्य काश्यपविधायक श्री दिलीप मकवाना शामिल हैं।

अनुशासनहीनता पर शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी

रतलाम / पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता कदाचरण तथा शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षक दूल्हेसिंह निनामा की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया हैं। बताया गया है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंदेरा के प्राथमिक शिक्षक श्री दूल्हेसिंह निनामा के संबंध में शराब का सेवन करके विद्यालय में आने तथा समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

जिले के छह व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति मिली

कलेक्टर ने सौंपे नियुक्ति पत्र

रतलाम / रतलाम जिले के 6 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुकंपा वाल्ो व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इनमें जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षक पद पर श्री अजय पिता धन्नालाल बोरिया, चतुर्थ श्रेणी पद पर श्री कमलेश बामणिया, श्रीमती रामकन्या कटारा, श्रीमती तृप्ति शर्मा, श्रीमती अंतिमा खराड़ी शामिल है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश कुमार सिन्हा कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट श्री प्रभाकांत उपाध्याय, सहायक संचालक जनजातिय कार्य विभाग सुश्री प्रीति जैन उपस्थित थे।

सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिले को लगातार टॉप रैंकिंग में स्थान

जिले ने अपने समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया

रतलाम/ 20 जुलाई को राज्य शासन द्वारा जारी की गई सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में  कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले ने पुनः उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जिले द्वारा समूह बी में तृतीय स्थान एवं 82.28 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त किया है। जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए लगातार 11वी बार ए ग्रेड प्राप्त किया है। सीएम हेल्पलाइन की सफलता में पूरे प्रदेश में रतलाम जिले की विशिष्ट पहचान बन गई हैं।

अजा-जजा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल खोला गया

रतलामअनुसूचित जाति, जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2021-22 आवेदन हेतु एनआईसी पोर्टल 22 जुलाई रात्रि 12.00 बजे तक खोला गया है। उपसंचालक अनुसूचित जाति विकास ने बताया कि जिले में संचालित समस्त संस्थाओं एवं संस्थाओं के माध्यम से संबधित विद्यार्थियों को अवगत कराएं कि वे निर्धारित समय सीमा में वर्ष 2021-22 के नवीनीकरण आवेदन लाक तथा आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि उपरांत कोई छात्र आवेदन करने से वंचित रह जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संस्था एवं छात्र की होगी।

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रतलामदेवास में 18 से 20 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञानगणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2023 में रतलाम जिले के दो छात्रों के माडल ने अलग-अलग थीम में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले के विद्यार्थियोंशिक्षकों के विज्ञान प्रतियोगिताओं में रुझान को रेखांकित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि शा.उ.मा.वि. सुखेडा के विद्यार्थी कीर्तिराज सिंह (कक्षा 12 वीं) के पर्यावरण अनुकूल थीम पर आधारित विस्फोटक गन माडल ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं शा.उ.मा.वि. मण्डावल के कक्षा 12 वीं के छात्र लक्की राजसिंह ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता थीम अन्तर्गत श्वसन तंत्र माडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिले के तीनों प्रतिभागियों एवं मागदर्शी शिक्षक श्री मुकेश परमार ने इस राज्य स्तरीय मेले में सहभागिता की।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारीडीपीसी श्री मोहनलाल सांसरीसहायक संचालक श्री लक्ष्मण देवडाएडीपीसी श्री अशोक लोढाउत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावतजिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023

प्रथम चरण की दूसरी खुराक खिलाई गई

रतलाम कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से मलेरिया रोग नियंत्रण 2023 के अंतर्गत कार्यक्रम के प्रथम चरण की दूसरी खुराक  21 जुलाई को दी गई।

उक्त जानकारी प्रभारी शास. आयुष औषधालय हतनारा श्री अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि जिला आयुष  अधिकारी  डॉ. बलराज  सिंह  चौहान, नोडल अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. रमेश कटारा, डॉ. अंकित विजियावत, सेक्टर अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. रवि कलाल, डॉ. ललिता रावत, डॉ. नीतू कटारा, डॉ. रागिनी शर्मा द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में औषधी वितरण का निरिक्षण कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि के साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष विंग, आयुष औषधालय, कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर नि:शुल्क किया जा रहा है।

पंच-’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रतलाम 21 जुलाई 2023/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर की कार्ययोजना के अनुपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन एवंजिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण श्रीवास्तव के निर्देशन परजिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 एवं नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पुलिस थाना बिलपांक में वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत सरोकार अभियान एवं पंच ’ के अन्तर्गत 21 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को उनके मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को गुड टचबेड टच के साथ पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया तथा नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाहमीडिएशनलोक अदालत तथा नालसा का हेल्प लाईन नं. 15100 एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नं. 1098 के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही जिला प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकोंपुलिस के अधिकारियोंआरक्षकों एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि प्रदेश स्तर पर उक्त अभियान व्यापक रूप से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार औषधीय एवं फलदार पौधे विद्यालयथाना परिसरबिलपांक में रोपित किये गये। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्यथाना प्रभारीश्री विजय शर्माश्री प्रकाश बोरासी पैरालीगल वालेंटियरविद्यालयीनथाना बिलपांक स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण रतलाम का स्टॉफ व अन्य उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ2 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ2 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ2 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ2 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!