Connect with us

RATLAM

धार व देवास में भी चलाए नकली नोट, तीन और आरोपित गिरफ्तार~~नाराज सहेली ने रुपयों के लालच में पति के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या, रतलाम की घटना

Published

on

धार व देवास में भी चलाए नकली नोट, तीन और आरोपित गिरफ्तार

रतलाम/सुखेड़ा ।बिहार से नकली नोट लाकर रतलाम जिले में चलाने व नकली नोट बनाने के मामले में रतलाम जिले के साथ ही देवास, धार व मंदसौर जिले के भी कुछ युवक शामिल हैं। पुलिस ने देवास जिले के एक व धार जिले के दो युवकों भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकली नोट भी बरामद किए गए है। पुलिस अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से पांच को जेल भेज दिया गया है।एक आरोपित पुलिस रिमांड पर है। उल्लेखनीय है कि नकली नोट बनाने व चलाने के मामले में पिपलौदा पुलिस ने एक सप्ताह पहले सुखेड़ा में दबिश देकर अराोपित मनीष लोधा, पुष्कर निनामा व दीपक लोधा को गिरफ्तार किया था। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस को उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली थी, जो देवास, मंदसौर व धार जिले के रहने वाले हैं।पिपलौटा टीआइ रेवलसिंह बरड़े के नेतृत्व में सुखेड़ा चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया, आरक्षक अनिल सोलंकी, राजेश पटेल आदि ने अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपित 25 वर्षीय सचिन प्रजापत पुत्र दिनेश प्रजापत निवासी ग्राम करनावद थाना हाटपिपलिया जिला देवास हाल मुकाम गौतमनगर बालगढ़ रोड (विकास नगर) देवास, 18 वर्षीय कार्तिक शर्मा निवासी रविंद्र शर्मा व 21 वर्षीय मंयक राठौड़ पुत्र विजय राठौड़ दोनों निवासी ग्राम केसुर थाना सादरपुर जिला धार को भी गिरफ्तार किया किया।

टीआइ बरड़े ने बताया कि सचिन के पास से पांच-पांच सौ रुपये के 11 और कार्तिक के पास से पांच नकली नोट जब्त किए गए है। पूछताछ में पता चला है कि सचिन नकली नोट लेने के लिए पुष्कर के साथ बिहार के छपरा भी गया था। अब तक पांच लाख रुपये के नकली नोट खपाएपुलिस के अनुसार आरोपित पुष्कर व मनीष करीब पांच लाख रुपये के नकली नोट चला चुके है। सचिन व कार्तिक के बारे में अभी तक यह पूरी जानकारी नहीं मिली है कि वे देवास व धार जिले में व अन्य स्थानों पर कितने रुपये चला चुके हैं।

आरोपितों को नकली नोट छपरा के एक व्यक्ति ने दिए थे। पुष्कर व मनीष तीसरे साथी दीपक के साथ लैपटाप व रंगीन प्रिंटर की मदद से नकली नोट सुखेड़ा में बना रहे थे। मंदसौर के युवक की तलाश की जा रही है। पुष्कर व मनीष के साथ शनिवार को सचिन,कार्तिक व मयंक को भी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सचिन को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं, शेष आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

यह है पूरा मामला

15 जुलाई को ग्राम सुखेड़ा में आरोपित मनीष लोधा पुत्र पन्नालाल लोधा की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में लैपटाप व प्रिंटर की मदद से पांच-पांच सौ रुपये के नकली नोट बनाते आरोपित पुष्कर निनामा पुत्र पूनालाल निनामा निवासी ग्राम केसरपुरा (पिपलौदा), दीपक लोधा पुत्र कमल लोधा निवासी सुखेड़ा तथा मनीष लोधा को गिरफ्तार किया था।

इनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपये के 70 नकली नोट, एक लैपटाप, एक रंगीन प्रिंटर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल आदि सामग्री जब्त की गई थी। 16 जुलाई को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने दीपक को जेल भेजा दिया था और पुष्कर व मनीष को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे। फोटो-पुलिस गिरफ्त में नकली नोट मामले के आरोपित ।

15 जुलाई को ग्राम सुखेड़ा में आरोपित मनीष लोधा पुत्र पन्नालाल लोधा की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में लैपटाप व प्रिंटर की मदद से पांच-पांच सौ रुपये के नकली नोट बनाते आरोपित पुष्कर निनामा पुत्र पूनालाल निनामा निवासी ग्राम केसरपुरा (पिपलौदा), दीपक लोधा पुत्र कमल लोधा निवासी सुखेड़ा तथा मनीष लोधा को गिरफ्तार किया था।

इनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपये के 70 नकली नोट, एक लैपटाप, एक रंगीन प्रिंटर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल आदि सामग्री जब्त की गई थी। 16 जुलाई को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने दीपक को जेल भेजा दिया था और पुष्कर व मनीष को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे। फोटो-पुलिस गिरफ्त में नकली नोट मामले के आरोपित ।

नाराज सहेली ने रुपयों के लालच में पति के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या, रतलाम की घटना

रतलाम । दीनदयाल नगर पुलिस ने ग्राम पलसोड़ी के जंगल में पटेल मालीखाई में हुई महिला के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। महिला की हत्या उसकी सहेली (मुंह बोली बहन) व सहेली के पति ने की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि एक खाई में 14 जुलाई को महिला का शव जंगल में पशु चराने गए किसी व्यक्ति ने देखा था।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, थाना प्रभारी दीपक मंडलोई व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। मृतक का शव दो दिन पुराना होकर सड़ने लगा था। महिला की शिनाख्त 45 वर्षीय पार्वतीबाई पत्नी स्वर्गीय दुलेसिंह मईड़ा निवासी ग्राम राजपुरा हाल मुकाम स्थानीय मिशन कम्पाउंड के रूप में हुई। जांच में पता चला कि पार्वतीबाई मिशन कम्पाउंड में करीब तीन वर्ष से शंभू मसीह के साथ अपनी मर्जी से पत्नी की तरह रह रही थी।

पार्वतीबाई को 12 जुलाई की सुबह आरोपित 30 वर्षीय जगदीश डामर पुत्र भेरू डामर निवासी ग्राम सनावदा थाना स्टेशन रोड व उसकी पत्नी 32 वर्षीय दल्लूबाई निवासी ग्राम परनाला थाना शिवगढ़ बाइक से घुमाने के लिए पलसोड़ी के जंगल में ले गए थे। शाम को जगदीश व दल्लूबाई घर लौटे थे, लेकिन पार्वतीबाई उनके साथ नहीं थी। जगदीश व दल्लूबाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया।

पति को छोड़ने का कहने से नाराज थे दपंती

आरोपित दल्लीबाई के पूर्व पति मनोहर उर्फ मीनू की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उसने जगदीश से प्रेम विवाह किया है। मृतका पार्वतीबाई अपनी मुंह बोली बहन दल्लीबाई के अक्सर कहती थी कि उसकी पति जगदीश अच्छा व्यक्ति नहीं है, वह लालची व शराबी है, उसे छोड़ दे। दल्लीबाई ने यह बात जगदीश को बताई थी।

इस बात को लेकर जगदीश व दल्लीबाई नाराज थे। पार्वतीबाई पन्नी बिनकर बेचती थी तथा उसके पास 30 से 40 हजार रुपये थे जो अपने बटुए में रखती थी। नाराजी व रुपयों के लालच में उन्होंने पार्वतीबाई की हत्या की साजिश रची। दोनों पार्वतीबाई को अपने साथ घुमाने के बहाने जंगल में ले गए थे।वहां गमछे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद रुपये लेकर भाग गए थे। छह हजार रुपये व बाइक जब्तआरोपितों के कब्जे से अब तक छह हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है।

गुत्थी सुलझाने वाली टीम में एसआइ शांतिलाल चौहान, निशा चौबे, एएसआइ प्रकाशचंद्र रालोतिया, प्यारसिंह अलावे, प्रधान आरक्षक अंकलेश्वर पाटीदार, जयेंद्रसिंह, नवीन पटेल, जितेंद्रसिंह गौड़ आदि शामिल थे। फोटो-पुलिस गिरफ्त में आरोपित जगदीश डामर व दल्लीबाई।(दैनिक नई दुनिया से सादर साभार)

 

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!