Connect with us

RATLAM

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर, एसपी बांगरोद पहुंचे~~समरसता यात्रा के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे~~विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से 31 अगस्त तक

Published

on

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टरएसपी बांगरोद पहुंचे

रतलाम 23 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 12 अगस्त के भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व पुलिस अधिक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने रविवार को बांगरोद पहुंचकर सम्भावित स्थलो का जायजा लिया।

कलेक्टर व एसपी ने खेल ग्राउंडश्रीराम गौशाला निरीक्षण कर आम सभा व हेलीपैड के लिए स्थान देखे। उसके पश्चात श्री बर्बरीक श्याम मंदिर पर दर्शन किए। कलेक्टर के साथ ग्रामीण एसडीएम श्री त्रिलोकचंद गौडजनपद सीईओ रामपाल करजरेचौकी प्रभारी अशोक दीक्षितबांगरोद से उपसरपंच मनोहर मदारियासमरथ पाटीदारदिनेश समोत्राबालकृष्ण व्यासपूर्व सरपंच आनंदीलाल मुकातीप्रमोद शर्माराजेश मालीसचिव संतोष पाटीदार आदि उपस्थित थे।

समरसता यात्रा के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे

रतलाम 23 जुलाई 2023/संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा रतलाम जिले में 28 जुलाई को आलोट के नागेश्वर चौमेला मार्ग से प्रवेश करेगी तथा आलोटजावरासैलानारतलाम होते हुए रत्तागढ़खेड़ा में 30 जुलाई को समापन होकर उज्जैन जिले में प्रवेश करेगी।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने यात्रा के दृष्टिगत अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती प्रीति जैन सहायक नोडल अधिकारी होंगी।

इसके अलावा संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी रहेंगे। निर्बाध रूप से समरसता यात्रा की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता अनुसार विश्राम स्थलसंवाद स्थलों पर स्थानीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रचार प्रसार कार्य के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की संवाद कार्यक्रम तथा यात्रा में सहभागिता प्रमुख जल स्त्रोतों से जल तथा मिट्टी संग्रहणसचिवोंसरपंचों की विकासखंड स्थलों पर बैठके कर यात्रा के पूर्व तैयारियांस्थानीय कला मंडली द्वारा संत शिरोमणि द्वारा विरचित भजनों आदि के गायन हेतु आवश्यक व्यवस्थापड़ाव स्थलों पर यात्रा मार्ग में स्वागतविश्रामभोजन आदि की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व रहेगा।

इसी प्रकार आयुक्त नगर पालिका निगम तथा नगरपालिका अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया है उसमें प्रचार-प्रसार हेतु नगरीय स्थल पर दीवार लेखननागरिकों की संवाद कार्यक्रम यात्रा में सहभागिताप्रमुख जल स्त्रोतों से जल तथा मिट्टी संग्रहण हेतु व्यवस्थाआवश्यक बैठकों का आयोजन तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए उनको दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी तथा अग्रणी प्राचार्य महाविद्यालय एवं सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग को निजी विद्यालयोंशासकीय विद्यालयोंमहाविद्यालयों में विद्यार्थियों की जनसंवाद कार्यक्रम में सहभागितासंत पर निर्मित ऑडियो वीजुअल सामग्री का प्रदर्शन। चित्रकलागीत निबंधभाषणगायन प्रतियोगिता का आयोजनविजेताओं को पुरस्कार वितरण आदि दायित्व सौंपे गए हैं। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को संपूर्ण यात्रा का संयोजन एवं संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से 31 अगस्त तक

रतलाम 23 जुलाई 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगामी 2 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगा।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस में मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। वह नाम जोड़नेघटानेसंशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान 12, 13 अगस्त एवं 19, 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वानेघटाने आदि के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। या अपने बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप की मदद भी ली जा सकती है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ2 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ2 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ2 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ2 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!