Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक संपन्न हुई , कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिखाया सख्त रुख ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️


निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सेक्टर अधिकारी जिम्मेदार – कलेक्टर श्री सिंह

फोटो 1
फोटो 2

आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कीअध्यक्षता में सोमवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 31 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मनीषा कौल, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आगर- बडौद श्री सत्येन्द्र बैरवा , अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुसनेर नलखेडा सुश्री किरण वरबडे आदि उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि सेक्टर ऑफिसर अपने निर्धारित सम्पूर्ण सेक्टर में सभी मतदान केन्द्रो के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया’ पूर्ण होने तक के लिए जिम्मेदार है। वल्नरेबल मतदान केन्द्रो के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अनुबंध -1 अनुसार तैयार करें। सेक्टर अधिकारी जितनी गंभीरता के साथ अपने-अपने अपने सेक्टर की जानकारी एकत्रित करेंगे उतनी ही सुगमता के साथ मतदान सम्पन्न होगा।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले संसदीय निर्वाचन में पंजीकृत निर्वाचन अपराधों की संख्या, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले विधानसभा निर्वाचन अपराधों की संख्या, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिछले स्थानीय निकाय / पंचायत में पंजीकृत निर्वाचन अपराधों की संख्या की जानकारी दें। पिछले एक वर्ष में क्षेत्र में पंजीकृत गंभीर आपराधिक मामलें, पिछले संसदीय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, पिछले विधानसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, पिछले साधारण निर्वाचन या किसी उप निर्वाचन में पुनर्मतदान हुआ हो तो उसका विवरण गंभीरता पूर्वक दें, मद्य निषेध कानून से संबंधित मामले, निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावली से संबंधित मतदान पूर्व शिकायतें, पूर्व शिकायतों का विवरण, नार्कोटिक ड्रग्स एवं सायकोट्रॉपिक सब्सटेन्सेज एक्ट का उल्लंघन करने वाले मामलों का विवरण दें , कलेक्टर ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जावे जो मतदान को प्रभावित कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशाली / दबंग आदि व्यक्तियों को सूचिबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की जाए, ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है उनकी जानकारी एकत्रित की जाए। विगत चुनाव में जिन मतदान केन्द्रो पर मतदान का बहिष्कार हुआ है उनकी जानकारी एकत्रित कर ग्रामीणों से चर्चा की जावे एवं बहिष्कार के कारणों को जाने। वारंटियो की सूची, आदतन अपराधियों की सूची दुरस्त कर ली जावे। विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान एफ.एस.टी./एस.एस.टी. द्वारा दर्ज किए गए मामलो की जानकारी अपडेट की जावे , ऐसे मतदान केन्द्र जहां विगत चुनाव के दौरान 90 प्रतिशत से अधिकारी मतदान हुआ हो एवं 75 प्रतिशत से अधिक मत एक ही प्रत्याशी को मिले हो। ऐसे मतदान केन्द्र जहां 10 प्रतिशत से कम मतदान हुआ हो, री-पोल वाले मतदान केन्द्र एवं ऐसे मतदान केन्द्र जहां किसी प्रकार की हिंसा या पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ हो वहां पहुंचकर जानकारी एकत्रित की जावे , हवा-हवाई आंकडे प्रस्तुत न करें बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि हवा-हवाई आंकडो पर आधारित जानकारी न दें, आंकडो का मिलान कर पूर्ण संतुष्टी से ही जानकारी दें। सेक्टर का भ्रमण कर जानकारी एकत्रित की जावे। बिना मेहनत कार्यालय में बैठक एकत्रित की गई जानकारी परेशानी उत्पन्न कर सकती है। लोगो से मिलकर सही जानकारी निकालें। जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जावेगी। आपके द्वारा यदि गलत जानकारी दी जावेगी तो चुनाव आयोग द्वारा तत्काल कार्यवाही की जावेगी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट2 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ4 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ6 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ6 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!