Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वाहन विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न , 12 वीं टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा स्कूटी प्रदान की जाएगी, इसके लिए 23 अगस्त को जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट उमावि आगर में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित होगा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-स्कूटी योजना के संबंध में जिले के वाहन विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालय में सत्र 2022-23 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्कूटी क्रय किया जाना है, जिसमें वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर चर्चा की गई , बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वय श्री दिनेश कुंभकार सहित अन्य अधिकारी , बैठक में बताया कि यदि किसी विद्यालय में सहशिक्षा है, तो वहां पर एक बालक और एक बालिका को ई-स्कूटी प्रदाय की जाएगी, बालक विद्यालय में एक बालक को तथा कन्या विद्यालय में एक कन्या को स्कूटी प्रदान की जाएगी। विद्यार्थी द्वारा दो प्रकार की स्कूटी में से कोइ एक स्कूटी का चयन किया जा सकेगा। स्कूटी के लिए राशि छात्र के खाते में कोषालय के माध्यम से दी जाएगी। जिसमें एक्स शोरूम प्राइस ,रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट, एसेसरीज आदि की राशि सम्मिलित रहेगी। पात्र विद्यार्थी द्वारा वाहन विक्रेता के शोरूम पर अपनी पसंद का वाहन चयन कर एक कोटेशन प्राप्त किया जाएगा, यह कोटेशन प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। पात्र विद्यार्थी द्वारा किसी भी स्थिति में अन्य वाहन जैसे मोटरबाईक आदि का चयन नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के पास कोटेशन प्राप्त होने के पश्चात पोर्टल पर एंट्री की जाएगी तथा कोटेशन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोषालय के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी के खाते में राशि 2 किश्तों में ट्रांसफर की जाएगी। तत्पश्चात विद्यार्थी या पालक द्वारा राशि वाहन विक्रेता को दी जाएगी। संबंधित विद्यार्थी के माता-पिता द्वारा यह शपथ पत्र लिया जाएगा कि यह राशि अन्य किसी कार्य में खर्च नहीं होगी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित पात्र विद्यार्थी को स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा। जिनमें विद्यार्थी की जानकारी के साथ-साथ कंपनी का नाम, इंजन,चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन, मॉडल, कलर, सीसी इत्यादि का उल्लेख होगा ।

जिला स्तरीय समिति गठित
कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूटी प्रदान किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया के समन्वय और निर्देशों के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर स्वयं होंगे। समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, परिवहन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी सदस्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी सचिव होंगे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ3 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ3 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!