Connect with us

झाबुआ

मुख्य सचिव म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली गई

Published

on

मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान एवं 12 वी में प्रथम स्थान पाने वाले बालक/ बालिकाओ को ई- स्कूटी/ स्कूटी प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए

मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान एवं 12 वी में प्रथम स्थान पाने वाले बालक/ बालिकाओ को ई- स्कूटी/ स्कूटी प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में प्रातः 10:30 बजे संस्कृति विभाग द्वारा मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा अभियान एवं शासकीय स्कूलो में कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान पाने वाले बालक/ बालिकाओ को ई- स्कूटी/ स्कूटी प्रदान करने के कार्य के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ’’मेरी माटी मेरा देष’’ अभियान 09 से 30 अगस्त तक आयोजन किया जाना है। 09 से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। एनसीसी/एनएसएस/एनवाईकेएस युवाओं/पुलिस द्वारा वाहन रैली का आयोजन/मैराथन/मानव श्रृंखला /अमृत माटी कलश यात्रा सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायत में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मूलभूत पहलु उन सभी बहादूरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना है, जिन्होने कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर अथवा अन्य उपयुक्त स्थल पर शिलाफलकम (स्मारक) की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय अमृत वाटिका विससित किये जाने हेतु अमृत सरोवर, पुष्कर, अन्य तालाबों/चेकडेम, शासकीय परिसरों एवं सामुदायिक भूमि पर स्वदेशी प्रजातियों के पौधे का रोपण किए जाने को कहा गया। कार्यक्रम स्थलों पर ग्रामीणजन द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ ले एवं शपथ की सेल्फी भारत सरकार की वेबसाईट पर अपलोड करे। 26 अगस्त तक समस्त जनपद पंचायतों एवं स्थानीय निकाय/नगर परिषद/नगरपालिका से अलग-अलग स्थलों से कलश में प्राप्त मिट्टी को एक कलश में मिट्टी संग्रहित कर नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी के माध्यम से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 28 अगस्त को माटी कलश को पहुंचा दिया जाए। 29 एवं 30 अगस्त को विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शासकीय स्कूलो से कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान पाने वाले बालक या बालिकाओ को ई स्कूटी या स्कूटी वितरित किए जाने के सम्बन्ध में सभी कलेक्टर को निर्देशित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, सीईओ श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री राधू बघेल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!