Connect with us

RATLAM

‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित

Published

on

‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित

रतलाम 08 अगस्त 2023/ जनपद सभागृह में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश’ हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेयअनुविभागीय अधिकारी जावरासीएमओ नगर पालिका जावराबडावदापिपलौदाप्रभारी सीईओ जनपद पंचायत जावरा एवं पिपलौदाअध्यक्षपार्षदजनप्रतिनिधिप्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

बैठक में हर घर तिरंगा अभियान तथा मेरी माटी मेरा देश मनाने की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। जावरा अनुभाग अन्तर्गत प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने की कार्यवाही 10 अगस्त से प्रारम्भ की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम 14 अगस्त को होगा। प्रत्येक नगर तथा ग्राम पंचायत में अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से 14 अगस्त तक होगी जिसमें अमृत वाटिकाओं में पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत सीईओ तथा नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे।

जावरा शहर में गीता भवन चौराहे से 14 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे कलश यात्रा आरम्भ होकर पीपली बाजारजवाहर पथचूडी गलीघंटाघरनीमचौकस्टेशन रोड होते हुए चौपाटी पहुंचेगी जहां अमृत वाटिका में पौधारोपण कर झण्डावंदनराष्ट्रगान पश्चात् कार्यक्रम का समापन होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थल पर अमृत वाटिका का चिन्हांकन किया जाकर 75 पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही वसुधा वन्दन वीरों का वन्दनपंचप्रण प्रतिज्ञाराष्ट्रीय ध्वज आरोहण उपरांत राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 अगस्तक के मध्य रैलियां निकालकर हर घर झण्डा लगाने हेतु आग्रह किया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन अनाउंसमेंट किया जाकर बैनरहोर्डिंग्स लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में डीजेमाइकफ्लेक्ससाफ-सफाईएनजीओ एवं स्कूलों के प्राचार्यों से बैठक उपरांत सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जावरा में 14 अगस्त को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हजार झण्डों से अधिक की रैली निकलेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!