Connect with us

झाबुआ

अब घर-घर लहरायेगा तिरंगा, जिले के समस्त डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की होगी बिक्री

Published

on

जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (
समाचार। केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही और इसके मद्देनजर इस साल भी ऐसा ही अभियान चलाया जा रहा है और डाक विभाग की मदद ली जा रही है। स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और साल 2022 की ही तरह इस साल भी केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान को चला रही है। इसके तहत देश में दूर-दूर के कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सकें, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है। पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (डीओपी) ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज 25 रूपयें में प्रदान किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी पोस्ट मास्टर जनरल के मार्गदर्शन में रतलाम संभाग के अंतर्गत झाबुआ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक श्री मीणा ने जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा सें भेंट कर राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करते हुए अवगत कराया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा डाकघर द्वारा चलाऐ जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की सराहना करते हुए कहा गया कि अधिनस्थ कार्यालयों को डाकघर से तिरंगा क्रय करने अभिप्रेरित करेंगे। कलेक्टारेट कार्यालय स्थित डाकघर के उप पोस्टमास्टर आनंद पंचोली कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस से तिरंगा क्रय कर अभियान को सफल बनाए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!