Connect with us

RATLAM

मोबाईल वेन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान

Published

on

मोबाईल वेन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान

रतलाम / रतलाम जिले के पांचो विधान सभा मे निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप के माध्यम से मोबाईल वेन के द्वारा मतदाता जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी श्रंखला मे रतलाम ग्रामीण 219 विधानसभा के अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौंड के निर्देशानुसार व स्वीप नोडल श्री रामपालसिह करजरे, जनपद सीईओ रतलाम एवं सहायक नोडल योगेश सरवाड़ के नेतृत्व मे  मोबाईल वेन व इवीएम वीविपेट के माध्यम से मतदाता जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

गुरूवार को ग्राम पंचायत सागोदहरथलीकनेरीलालगुवाड़ी मे स्वीप टीम द्वारा इवीएम व वीविपेट का प्रदर्शन किया गया एवं मोबाईल वेन के माध्यम से मतदाता जगरुकता के वीडियोज दिखाए गए ग्राम पंचायत कनेरी मे सुंदर रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया गया। हाई स्कूल कनेरी के बच्चो ने मानव श्रंखला बना कर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही ग्रामीण जनता व ग्राम प्रधान ने आने वाले विधानसभा मे अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प लिया। स्वीप टीम के श्री सुनील गोंडश्री राजेंद्र सिह राठौर, श्री  फतहसिह  मईड़ाश्री विनोद यादवश्री लक्ष्मण मालवीय  इवीएम व वीविपेट की जानकारी दी गई व ग्राम पंचायत सागोदहरथलीकनेरीलालगुवाड़ी की जागरूक जनता द्वारा इवीएम का संचालन किया गया।

ग्राम पंचायत सागोदहरथलीकनेरीलालगुवाड़ी के ग्राम के सरपंच, सचिवबीएलओ व जनता ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक लोगो मे मतदान के प्रति जागरुकता आए, वे अपने अधिकार को पहचाने और  अपने मत की महत्ता को जाने इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेगे। स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उक्त जानकारी स्वीप 219 रतलाम ग्रामीण के सहायक नोडल श्री योगेश सरवाड़ ने दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!