Connect with us

RATLAM

कलेक्टर ने रतलाम ग्रामीण के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Published

on

कलेक्टर ने रतलाम ग्रामीण के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

रतलाम 11 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दिवेल एवं धामनोद के मतदान केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की तथा बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का ग्राम वासियों से फीडबैक लिया। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अपील की ताकि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित न रहे।

 ग्राम वासियों को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रोत्साहित करने हेतु प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। निर्वाचक नामावली के द्वितीय पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत 2 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे है।

कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्रो में आवश्यक सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मतदान के दिन मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में आवश्यक व्यवस्था बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने में लापरवाही करने पर मतदान केंद्र क्रमांक-12 के बीएलओ रमेशचंद्र धारविया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु अनुभव विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही मतदान केंद्र क्रमांक-13 के बीएलओ रमेशचंद्र चारेल को 78 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने पर कलेक्टर द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान ग्राम दिवेल के स्कूल में मध्यान भोजन का भी निरीक्षण कर उच्च गुणवत्ता का भोजन प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मामनोहर राठौड़रतलाम ग्रामीण के सुपरवाइजर श्री विक्रम सिंह राठौड़ एवं सहयोगी देवपाल सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!