थांदला (वत्सल आचार्य) थांदला नगर में कायाकल्प योजना के दूसरे और तीसरे रोड़ विकास कार्यों की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा प्रदान नगर कायाकल्प के रोड के भूमि के द्वितीव व तृतीय रोड का भूमि पूजन किया गया।जिसमे पद्मावती नदी के किनारे वार्ड क्रमांक 11,12,13, और 14 से लगे रोड़ का भूमि पूजन गुरुद्वारा के पास बनी रपट पर किया । इस अवसर पर गुरुद्वारा के आचार्य श्री भूदेव जी ने सभी जनप्रतिनिधियों का मंत्रोचार के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।ज्ञात हो की इस सड़क के बनने से गांधी चौक से होकर नगर में पहुंचने वाले ग्रामीणों को राहत मिलेगी और मोती कालोनी एवं शंकर मंदिर की सकड़ी गलियों से होकर जाने वाले दो पहिया वाहन का ट्राफिक कम भी होगाl साथ ही प्रतिवर्ष गुरुद्वारा पर होने वाले सत्संग जिसमे गुजरात,महाराष्ट्र जैसे दूर दराज से आने वाले भक्तो के वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुलभ हो पाएगी ।नगर वासियों की प्रमुख मांग पद्मावती सौंदर्य करण जो भविष्य में होगा उस हेतु भी ये सड़क सहायक सिद्ध होगी। इसके बाद वार्ड नंबर 14 में वागडिया फलिया स्थित मुक्तिधाम के पास बच्चों के समाधि स्थल तक जाने वाले रोड़ का भी भूमि पूजन किया गया। ।नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने बताया कायाकल्प अभियान के 3 रोड़ के बाद अधोसरंचना योजना के स्वीकृति डेढ़ करोड़ के विकास कार्य नगर में जल्द ही शुरू किए जाएंगे।जिसमे शेष वार्डो में रोड एवं अक्षितग्रस्त नाले एवं नालियों को पूर्ण किया जाएगा।आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानू भूरिया,अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ,जिला संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव ,जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पिंकी पाठक ,मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद गोलू उपाध्याय,नगर परिषद प्रतिनिधि एवं मंडल महामंत्री सुनील पणदा ,जिला शिकायत बोर्ड सदस्य एवं पार्षद माया सचिन सोलंकी,जिला योजना समिति सदस्य भूमिका आशीष सोनी, मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद जितेंद्र राठौर,जगदीश प्रजापत,समाजसेवी अनिल भंसाली,कमलेश दायजी,किशोर आचार्य,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश चौहान,महामंत्री दीपक राठौर,पवन बैरागी,दिलीप डामोर,अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोलू फतरोड़, वार्ड 13 पार्षद फर्जमान खान, cmo भारतसिंह टांक,इंजिनियर पप्पू बारिया ,बस्ती के कोटवाल मोहन भूरिया,मनसुख पणदा गोलू वर्मा, मोनू राठौर ,कन्नू भगोरा सहित हर्षित भाव से वार्डवासी उपस्थित हुए।भूमि पूजन विधि कार्य पंडित धार्मिक आचार्य ने संपन्न कारवाई !
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।