Connect with us

झाबुआ

दलाल प्रवीण द्बारा ड्रग लाइसेंस की दलाली प्रथा की खबर प्रकाशित  करने पर , पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी ….।

Published

on

झाबुआ –  जिले के कई कार्यालय में विभागीय कार्य के लिए दलाली प्रथा का आलम जारी है इसी कड़ी में भी स्वास्थ्य विभाग में भी ड्रग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक को दलाली प्रथा के माध्यम से अपना कार्य पूर्ण करना पड़ता है और इस कार्य में विशेष रूप से दलाल प्रवीण द्वारा आवेदकों से भारी भरकम राशि लूटकर अपनी जेबें गर्म की जा रही है वही इस बात की भनक लगने पर पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित करने पर दलाल प्रवीण द्वारा अपने गुंडे दोस्त के साथ मिलकर पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी गई.।

जानकारी अनुसार यदि किसी भी आवेदक को ड्रग लाइसेंस बनवाना है तो उसे शासकीय नियम अनुसार संपूर्ण कागजी खानापूर्ति ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दलाल प्रवीण के माध्यम से आवेदन को पूर्ण किया जाता है और यदि सूत्रों की बात माने तो, ड्रग लाइसेंस को बनाने के लिए दलाल प्रवीण द्वारा आवेदकों से ₹50 हजार से लेकर ₹ 80 हजार तक की राशि वसूल की जा रही है अब यह राशि कहां कहां और किस-किस में बटती है यह जांच का विषय है लेकिन जब इस बात की खबर सूत्रों से पत्रकार को लगी , तो संबंधित पत्रकार ने इस दलाली प्रथा की खबर को प्रकाशित  किया । खबर के प्रकाशन से बौखलाए दलाल प्रवीण ने अपने गुंडे दोस्त मनीष से संपर्क कर,  उस पत्रकार से मिलने की योजना बनाई और किसी तीसरी व्यक्ति के माध्यम से शहर के मरी माता चौराहा मंदिर पर बुलाया गया । तब दलाल प्रवीण द्वारा पत्रकार को ड्रग लाइसेंस से संबंधित खबर प्रकाशित न करने की समझाइश दी और एवज में रिश्वत देने का प्रयास भी किया । पत्रकार द्वारा रिश्वत लेने से इनकार करने पर दलाल प्रवीण का गुंडा मित्र मनीष उस पत्रकार पर भड़क गया और अपशब्दों का प्रयोग करने लग गया । फिर भी पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित करने की बात कही गई । तब दलाल प्रवीण के गुंडे मित्र मनीष ने पत्रकार को धमकाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा यदि अब पुन: खबर प्रकाशित होती है तो तुझे जान से मार दूंगा । इस प्रकार दलाल प्रवीण  अपनी दलाली प्रथा को जारी रखने के लिए गुंडों का सहारा ले रहा है । वही दलाल प्रवीण और उसके गुंडे मित्र द्वारा दादागिरी और गुंडागर्दी करते हुए पत्रकार को डराते व धमकाते हुए , खबर प्रकाशन पर जान से धमकी देना… लोकतंत्र की हत्या के बराबर है । यदि घटना पर गौर किया जाए तो भाजपा के राज्य में दलाल द्वारा दलाली प्रथा को बढ़ावा देने के लिए अब गुंडागर्दी और दादागिरी की जा रही है जो कि भाजपा के लिए चिंतन का विषय है इस और भाजपा को विशेष ध्यान देना होगा और दलालो द्बारा की जा रही लूट पर चिंतन करना होगा और गुंडे तत्वों या इस प्रवृत्ति के लोगों पर भी करवाई करना होगी ताकि निकट भविष्य में लोकतंत्र की हत्या ना हो….।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!