Connect with us

RATLAM

जन संपर्क विभाग के झरोखे से -~~शान के साथ लहराया तिरंगा उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी~~प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने ग्राम नगरा के स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन किया~~कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा सहकारी केंद्रीय बैंक में ध्वजारोहण किया57 हजार से अधिक कीमत की अवैध मदिरा जब्त

Published

on

 

शान के साथ लहराया तिरंगा

उत्साहउमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस रतलाम जिले में पारम्परिक हर्षांल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया ने ध्वजारोहण किया  परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षा बलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपतिजी का जयघोष किया। समारोह में जिला पुलिस बल कमांडर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

 

स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जन-जन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। ये गुलामी की जंजीरों के टूटने का दिन हैये नये बीज से कोंपल फूटने का दिन है। ये देश की दिशा को मोड़ने का दिन हैये भारत को एक सूत्र में जोड़ने का दिन है। ये शहीदों के बलिदान के यशगान का दिन है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की मुस्कान का दिन है। वतन की आज़ादी के लिए मर मिटने वालों ने जिस गौरवशालीवैभवशालीशक्तिशाली और समृद्धशाली भारत के निर्माण का सपना देखा थाउसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में अपने संकल्पों से साकार किया है। उनके नेतृत्व में आज़ादी के अमृतकाल में 21वीं सदी का एक ऐसा समर्थ और समृद्ध भारत आकार ले रहा हैजिसमें हमारे सपनेहमारी आँखों के सामने ही पूरे हो रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही हैभारत से सीख रही है। ‘‘वसुधैव-कुटुंबकम्“ विश्व-मंत्र के रूप में उद्घोषित और उच्चारित हो रहा है। पिछले 5 वर्षों में देश के 13 करोड़ से अधिक लोगों का ग़रीबी से बाहर आनाआकाश में चंद्रयान और धरती पर वंदे भारत ट्रेन चलानाकर्तव्य पथ पर भव्य नवीन संसद भवन और भारत मंडपम् को सजाना और भारत को विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना यह सिद्ध करता है कि बड़ी सोच और बड़े संकल्प के साथ उस लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता हैजिसकी एक ज़माने में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा और सुशासन की प्रतिज्ञा के साथ हमने मध्यप्रदेश के कायाकल्प का अभियान प्रारंभ किया था। तब और अब का फ़र्क साफ दिखता है। तब हमारी आर्थिक विकास दर 0.10 प्रतिशत थीजो अब 16 प्रतिशत से अधिक है। तब खाद्यान्न उत्पादन मात्र 159 लाख मीट्रिक टन थाजो अब बढ़कर 619 लाख मीट्रिक टन है। तब किसानों को फसल ऋण पर 15 प्रतिशत से 16 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता थाजो अब शून्य प्रतिशत है। तब औद्योगिक विकास दर ऋणात्मक हुआ करती थीजो अब बढ़कर 24 प्रतिशत है। तब प्रदेश में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय लगभग 12 हजार रुपए थीजो अब 1 लाख 40 हजार रुपए है। तब मध्यप्रदेश के बजट का आकार लगभग 23 हजार करोड़ रुपए थाजो अब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक है। तब राज्य का सकल घरेलू उत्पाद लगभग 86 हजार 800 करोड़ रुपए था और अब यह 13 लाख 22 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक हो चुका है। तब हमारी सड़कें मात्र 60 हजार किलोमीटर लंबाई की थींजो अब बढ़कर 5 लाख किलोमीटर से अधिक हैं। तब हमारी ऊर्जा क्षमता करीब 5 हजार मेगावॉट थीजो अब बढ़कर 29 हजार मेगावॉट से अधिक हो गई है। तब हमारी सिंचाई क्षमता मात्र 7 लाख 68 हजार हेक्टेयर थीजो अब बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर से अधिक है। तब मातृ- मृत्यु दर 379 प्रति लाख थीजो अब घटकर 173 प्रति लाख रह गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि संत श्री रविदासजी महाराज ने न केवल भक्तिअपितु सेवा का भी एक नया इतिहास रचा। ऐसा चाहूँ राज में जहाँ मिलै सबन को अन्न-छोट बड़ो सब सम बसैरैदास रहे प्रसन्न और मन चंगा तो कठौती में गंगा“ जैसे अद्भुत संदेशों के साथ अपने सेवाभाव से संत रविदास जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत बन गए। संत रविदासजी की पावन स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बड़तूमाजिला सागर में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उनके भव्य स्मारक का भूमिपूजन माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों से 12 अगस्तको संपन्न हुआ। हमारी सरकार संत रविदासजी के बताए हुए मार्ग पर सदा चलती रहेगी।

स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में विधायक श्री चैतन काश्यपश्री दिलीप मकवानाजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाईश्री राजेंद्रसिंह लुनेरामहापौर श्री प्रहलाद पटेलरतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवालनिगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्माडीआईडी श्री मनोज कुमार सिंहकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोधाअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोईमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव सहित लोकतंत्र सेनानीछात्र-छात्राएंगणमान्य नागरिकपत्रकारगण सहित अन्य अधिकारीकर्मचारी एवं प्रबुद्व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर एवं श्रीमती विनीता ओझा द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार सीएम राईस विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयद्वितीय श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयतृतीय श्री जैन पब्लिक स्कूल सागोद रोड को दिया गया। इसी प्रकार परेड में प्रथम पुरस्कार श्री सुमित खरे जिला होमगार्डद्वितीय श्रीमती निशा चौबे जिला महिला बलतृतीय श्री सुनील वास्केल एसएएफ कंपनी को पुरस्कृत किया गया।

प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने ग्राम नगरा के स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन किया

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. एस. भदोरियासांसद श्री गुमानसिंह डामोरजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाईविधायक श्री दिलीप मकवानाश्री राजेंद्रसिंह लूनेराजनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवालकलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधाजिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णवएसडीएम श्री त्रिलोचन गौडसीईओ श्री रामपाल सिंह करजरेजिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्माजिला शिक्षा केंद्र के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश झाश्री लतीफ खान आदि द्वारा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय नगरा में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने अथक मेहनत के साथ अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के महत्व को सदैव समझना होगाहमें शहीदों की कुर्बानी के बाद स्वतंत्रता मिली है। स्वतंत्रता के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना सदैव प्रबल रहना चाहिए। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने कहा कि स्वतंत्रता बहुमूल्य है जो कि हमें असंख्य शहीदों के त्यागबलिदान से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्री फूलसिंह जाधव ने दिया।

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने रतलाम एवं बिलपांक में तिरंगा रैलियों को हरी झंडी दिखाई

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदेश के नगरीय प्रशासनविकास राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने रतलाम तथा बिलपांक में तिरंगा रैलियों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सांसद श्री गुमानसिंह डामोरविधायक श्री चैतन्य काश्यपश्री दिलीप मकवानाश्री राजेंद्रसिंह लुनेराजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाईरतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवालश्री मनोहर पोरवालश्री बजरंग पुरोहितजनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवालकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधा तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आत्मसम्मान एवं गौरव का त्यौहार है। हमारे शहीदों की कुर्बानी से हमें आजादी मिली हैतिरंगा रैलियो में युवाओं का उत्साह और जोश सभी को नई प्रेरणा दे रहा हैमन में उमंग भर रहा है। देश के प्रति प्रेम की अलख जगा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने तिरंगा अभियान आयोजित करके राष्ट्र प्रेम की ज्योति को प्रज्जवलित किया है जिसके प्रकाश में युवा अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ रैली में सम्मिलित हो रहे हैं। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार हम सब मिलकर एकभारत श्रेष्ठ भारत बनाएं। श्री डामोर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा सहकारी केंद्रीय बैंक में ध्वजारोहण किया

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर मे ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोईडिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्माश्रीमती राधा महंतएसडीएम श्री संजीव पांडेस्टेनो श्री इरफान खानवरिष्ठ लिपिक श्री अरुण शर्माकार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में डीआईजी श्री मनोज कुमार सिंह ने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधा ने ध्वजारोहण किया।

जिला पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई ने ध्वजारोहण किया

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतलाम जिला पंचायत परिसर में अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदारश्री नाथूलाल गामड़सीईओ श्री अमन वैष्णवस्टेनो श्री राजेंद्रसिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर रतलाम विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय कुमार शर्माकार्यपालन यंत्री श्री सचिन हरितउपयंत्री श्री भावेश पाटीललिपिक श्री राजेश उपाध्यायकंप्यूटर ऑपरेटर अंजली शर्माश्री धीरेंद्र टटावतश्री सिद्धार्थ वर्माश्री जितेन्द्र वसुनिया सहित कर्मचारीअधिकारी उपस्थित थे ।

57 हजार से अधिक कीमत की अवैध मदिरा जब्त

रतलाम 15 अगस्त 2023/ सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री विजय मैडा के नेतृत्व में 15 अगस्त शुष्क दिवस पर वृत रतलाम ब में ओसवाल नगर मे शक्तिबाला उर्फ प्रेमलता पति दिलीप के कब्जे से 45 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 10 बियर केनवृत्त सैलाना मे ग्राम शिवगढ मे ओमप्रकाश टांक के कब्जे से 02 पेटी विदेशी मदिरावृत्त परगना में ग्राम गोपालपुरा मे सुगनबाई पति जगदीश के कब्जे से 01 पेटी बियर एवं 25 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं सोहनसिह के कब्जे से 02 पेटी प्लेन मदिरा एवं 01 पेटी बियरवृत्त सी रतलाम मे  बलवंत राव के कब्जे से 02 पेटी प्लेन मदिरा एवं 01 पेटी मसाला मदिरा ज़ब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34,1 के 05 प्रकरण कायम किए ज़ब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 57860 रुपये आँकी गई। उक्त कार्यवाही वृत्त परगना प्रभारी श्री चेतन वैदश्री के.के. पडरिया के निर्देशन में आबकारी आरक्षक श्री संतोष नेकाभावना खोड़ेश्री भगवती सोलंकीविक्टोरिया डामोरश्री मनोज वर्शी के सहयोग से की गई।

प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने अन्नदुत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाई

रतलाम 15 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह परिसर में जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने मुख्यमंत्री युवा अन्य दूत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर विधायक श्री चैतन्य काश्यपश्री दिलीप मकवानाश्री राजेंद्र सिंह लुनेराजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रदाय केन्द्रों से संलग्न विकासखण्डों की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आवंटित राशन सामग्री एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के खाद्यान्न के परिवहन हेतु बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाकर 7.5 मेट्रिक टन क्षमता के वाहन क्रय किए गए हैं। वाहन की कीमत 22 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक है जिसमें मार्जिन मनी 10 प्रतिशत है। राज्य शासन द्वारा प्रतिशत अनुदान सवा लाख रुपए तथा हितग्राही का प्रतिशत अंशदान सवा लाख रुपए है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!