Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली , जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम डीआरपी लाइन झाबुआ में पारम्परिक रूप से हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर मध्यप्रदेश के जन-जन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। समारोह में कलेक्टर ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया। इस समारोह में सुरक्षाबलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर जयघोष किया। कलेक्टर द्वारा परेड का मार्च पास्ट कर परेड कमांडरो का परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओ द्वारा पी.टी. प्रदर्शन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ ही परेड प्रदर्शन सिनीयर श्रेणी में प्रथम स्थान जिला पुलिस पुरुष बल झाबुआ, द्वितीय स्थान होमगार्ड बल एवं तृतीय स्थान विशेष सशस्त्र बल 24 वीवाहिनी बी कम्पनी कैंप झाबुआ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर दल में प्रथम स्थान एन.सी.सी.(सीनियर), द्वितीय स्थान एन.सी.सी. (जूनियर) एवं गाइड दल एवं तृतीय स्थान रेडक्रॉस दल बालक ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान शासकीय कन्या उ.मा.वि. झाबुआ, द्वितीय स्थान बाल विद्या निकेतन एवं तृतीय स्थान पर उ.मा.वि. इंदौर पब्लिक स्कूल रहे, जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में की गई पी.टी. प्रदर्शन को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार बन्धु, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!