Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के झरोखे से–समय सीमा में कार्य पूर्ण हो कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया ने निरीक्षण कर दिए निर्देश~~मतदाता जागरुकता रथ कर रहा है मतदाताओं को जागरुक~~समय सीमा में कार्य पूर्ण हो कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया ने निरीक्षण कर दिए निर्देश~~

Published

on

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की

जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से सुझाव भी प्राप्त किए

रतलाम 16 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु  जिले की मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित रहे, कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश उज्जैन कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ. संजय गोयल ने रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता, अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों से चर्चा की, सुझाव प्राप्त किए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री महेंद्र कटारिया, श्री पीयूष गोयल, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मण्डलोई, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।

कमिश्नर डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता के दृष्टिगत आवश्यक है कि जिले में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वाह करें। जिले में विशेष रूप से उन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता पर ध्यान दिया जाए जहां ज्यादा विवाद होते हैं। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति में देरी नहीं करें। जिले के जनगणना डाटा के आधार पर नामावली शुद्धता पर कार्य किया जाए। बूथ लेवल अधिकारी लगातार अपने मतदान केंद्र पर तैनात रहे, आने वाले व्यक्तियों का मार्गदर्शन करें। पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडे़ घर-घर संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने का कार्य समय सीमा में संपन्न करें। आगामी 19 एवं 20 अगस्त को विशेष अभियान है, इसके तहत घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण को सफल बनाएं। कमिश्नर डॉ. गोयल ने पत्रकारगणों से अनुरोध किया कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता हेतु प्रचार प्रसार में सहयोग करें, वोटर हेल्पलाइन  1950  का भी प्रचार प्रसार करें।

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्रवाई संतोषप्रद है। जिले में बीएलओ तथा बूथ लेवल एजेंट में सामंजस्य है। जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाता सूची के निर्माण में विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग घर-घर संपर्क अभियान में लिया जा सकता है।

श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि शहर में विभिन्न क्षेत्रों की मतदाता सूची में यदि विसंगति है तो उसको समय सीमा में दूर कर लिया जाए। सभी के तालमेल  से मतदाता सूची की शुद्धता पर कार्य किया जाना चाहिए। पूर्व से ही मतदाता सूची को चिन्हित कर लिया जाए। शहर के कई मतदान केंद्रों में जगह कम हैं वहां प्रकाश व्यवस्था भी उचित नहीं है इसे ठीक किया जाए। मतदान केंद्रों का वोटर जनसंख्या के अनुसार युक्तियुक्तकरण करना होगा। एक ही परिवार के लोगों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाना नहीं पड़े यह सुनिश्चित करें। श्री काश्यप ने कहा कि शहर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए योजनाबद्ध के ढंग से कार्य किया जाए।

विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना ने भी मतदाता सूची की शुद्धता पर अपना सुझाव दिया। श्री महेंद्र कटारिया ने कहा कि रतलाम शहर में जनसंख्या के मान से मतदाता संख्या में वृद्धि हो सकती है। कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहे, यह प्रयास किया जाए। श्री कटारिया ने निर्वाचन के दृष्टिगत विवाद रहित आम सभा स्थलों का चयन करने पर जोर दिया।

मतदाता जागरुकता रथ कर रहा है मतदाताओं को जागरुक

रतलाम 16 अगस्त 2023/ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरुकता रथ भेजे गए हैं जो अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं। बुधवार को जिले की जनपद पंचायत विक्रमगढ आलोट, सांगाखेडा, खारवाखुर्द, ताल, लसुडियाखेडी, कल्याणपुरा, भूतिया, मनुनिया, रतलाम ग्रामीण के ग्राम सूराखेडी, तीतरी, आलनिया, कुआंझागर, मूंदडी, उमरन, पीपलखूंटा, सेमलिया, केलकच्छ तथा पिपलौदी, जनपद पंचायत जावरा के जावरा, सरसौदा, भूताखेडी, ढोढर सहित अन्य ग्रामों में जागरुकता रथों ने प्रचार प्रसार किया।

समय सीमा में कार्य पूर्ण हो

कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

रतलाम 16 अगस्त 2023/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया द्वारा जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया। विकासखंड आलोट के ग्राम खामरिया, रीछा, पीपलिया सिसोदिया, शीशाखेड़ी, खजूरीदेवड़ा, मोरिया, खेड़ा-काराडिया  ग्रामों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान श्री भूरिया ने ग्रामीणजनों से चर्चा की एवं जल जीवन मिशन के बारे में कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य है कि ग्राम के हर घर को शुद्ध गुणवत्तायुक्त पर्याप्त मात्रा में घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध हो। यह आपकी अपनी योजना है, इसका कार्य व्यवस्थित रूप से हो जिसकी निगरानी भी आप लोग करें।

भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री श्रीमती प्रियांश दुबे, उपयंत्री श्री कमल कुमावत भी उपस्थित रहे। योजना का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को कार्यपालन यंत्री पीएचई ने कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासियों को नल से जल का लाभ जल्दी से जल्दी मिल सके।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

वन विभाग द्वारा फेंसिग मटेरियल खरीदी निविदा में विशेष फर्मो को लाभ देने के लिए विशेष शर्तों का उल्लेख किया गया ,संपूर्ण निविदा प्रक्रिया जांच का विषय……

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का जिला प्रशासन ने किया त्वरित परिपालन , हरिसिंह कलेश को मिलेगी सपनों की उड़ान ।

झाबुआ1 day ago

जिले में 933 प्राथमिक शिक्षको को प्रथम और 276 प्राथमिक शिक्षको को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया

झाबुआ1 day ago

जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री

मंगलवार को पेटलावद और बुधवार को थांदला में पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज

आगर मालवा1 day ago

आगर / मालवा – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर , कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारीयों के साथ गौ अभ्यारण्य सलारिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!