Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने बीएलओ सुपरवाईजर की बैठक ली , श्री सिंह ने दिए निर्देश सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक लेकर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर फॉर्म नंबर 6,7 एवं 8 में प्राप्त किए जा रहें आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एव ंबीएलओ सुपरवाईजर उपस्थित रहे , कलेक्टर ने कहा कि द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कर, सूची को शत्-प्रतिशत शुद्ध करें, बीएलओ 31 अगस्त तक प्रतिदिन मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए दावे- आपत्ति प्राप्त करें, जो युवा 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने हेतु अग्रिम आवेदन लिए जाए। उन्होंने कहा कि जेंडर एवं ईपी रेशियों बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए, जिन क्षेत्रों में जेंडर एवं ईपी रेशियों कम है, वहां सभी पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए, बीएलओ नव-विवाहित महिलाओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने की कार्रवाई करें, नव विवाहित महिलाएं एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी बालिकाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु महिला बाल विकास सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बीएलओ का सहयोग करें। कोई भी पात्र महिला एवं पुरूष मतदाता सूची में जुड़ने से शेष नहीं रहे, कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी बीएलओ अपने निर्वाचन दायित्व को ईमानदारी से पूरे करे, निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार शनिवार एवं रविवार में विशेष शिविर आयोजित करते हुए मतदाता सूची शुद्धीकरण हेतु निर्धारित फार्म में आवेदन प्राप्त करें तथा ग्रामीण स्तर पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक करें। कलेक्टर ने बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि जो बीएलओ निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतें उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजे जाए , कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए की फील्ड में रहकर बीएलओ कार्यों की समीक्षा करें। साथ ही मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं जिसमें दो गेट, विद्युत, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की जानकारी लेकर कमी को दूर करें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा11 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद12 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ13 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ15 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!