स्नेह यात्रा का जनजातीय ग्रामों हेवड़ादामा, कुंदनपुर, लूखीपाड़ा, केलकच्छ
आदि गांवो में हुआ भव्य स्वागत
रतलाम 18 अगस्त 2023/ जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही स्नेह यात्रा शुक्रवार को बाजना के जनजातीय ग्रामों हेवड़ादामा कला, कुंदनपुर, लुखीपाड़ा, केलकच्छ, बिन्टी, हालीवाडा, राजापुरा आदि गांव में पहुंची जहां यात्रा का जनजातीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। यात्रा में सम्मिलित संत श्री नीलकंठेश्वरजी प्रभु, राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त संत शिरोमणि दीदी सरस्वती देवीजी ने उपस्थित रहकर आशीर्वचन प्रदान किया। सभी गांव में अतिथियों का पारंपरिक तरीके से ग्रामीण जनों ने स्वागत किया।
माही नदी के तट पर मंदिर पूजन एवं कार्यक्रम आयोजन के साथ केलकच्छ एवं राजापुरा में हरे राम हरे कृष्णा का संकीर्तन इस्कॉन मंदिर से पधारे संतो द्वारा किया गया। जनजातीय ग्रामों में स्थानीय ग्रामीणों ने संतों का स्वागत, अभिनंदन किया। स्थानीय मंदिरों के पुजारियों द्वारा मंत्रोचार तथा मंगलाचरण गांव पर स्वागत किया गया। यात्रा में संत नारायण गिरी महाराज इस्कॉन, मंदिर के संत श्री नीलकंठेश्वरजी, परमपूज्य स्वामिनी परमनंदा सरस्वती जी ने कहा कि स्नेह यात्रा स्नेह और ममता, सामाजिक भाईचारा, सामाजिक समरसता के भाव को लाने के लिए हैं। प्रत्येक व्यक्ति में स्नेह बना रहे, समरसता बनी रहे, इसके लिए संपूर्ण प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आमजन को जोड़ने का काम किया जा रहा है। हम सब मिलकर अपने मध्य प्रदेश को बेहतरीन प्रदेश बनाने का संकल्प लें। समरसता की बयार द्वारा सामाजिक एकता को बनाए रखें।
उपस्थित जनो को सनातन धर्म प्राचीनता एवं पवित्रता के बारे में बताया गया, कहा कि हमें जाति आधार पर किसी के भी साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। ईश्वर एक है वह सभी का है। जाति से पहले हम सब मनुष्य और एक हैं। हरे रामा हरे कृष्णा का एक साथ भजन जाप करवाया गया। गांव की समस्त धर्मप्रेमी जनता के साथ संवाद, कीर्तन, रक्षा सूत्र बंधन, गांव में परिवार संपर्क, प्रमुख मंदिरों पर पूजन, माही नदी के जल के कलश पर पूजन एवं आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
स्नेह यात्रा में जगह-जगह समाज के विभिन्न वर्गों के घर-घर जाकर उन्हें स्नेह यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया गया। सामाजिक समरसता से भारतीय मूल्यों को जन-जन तक कैसे पहुंचाएं, यह कार्य नगर परिषद के परामर्श दाताओं द्वारा बताया गया। स्नेह यात्रा में रामचंद्र मिशन के श्री नीलेश शुक्ला एवं कार्यकर्ता जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, ब्लॉक समन्वयक श्री निर्मल कुमार अमलियार, परामर्शदाता रेखा डिंडोर, पैसा एकता अध्यक्ष श्री दिनेश वसुनिया, गोविंद डामर आदि उपस्थित थे।
स्नेह यात्रा संतों के माध्यम से समरसता का भाव लाने के लिए आयोजित की जा रही है। स्थानीय संत बाल गिरीजी महाराज, सोहन गिरीजी महाराज, नारायण गिरीजी द्वारा यात्रा एवं संतों का स्वागत सभी स्थानों पर करवाया गया। केलकच्छ में सरपंच प्रतिनिधि श्री पूनमचंद, श्री जोरसिंह, श्री मांगीलाल खराड़ी, सरपंच प्रतिनिधि श्री रमेश दमामा, श्री प्रताप मचार, श्री हरीश खराड़ी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मतदाता जागरुकता रथ से जागरुक हो रहे है मतदाता
रतलाम 18 अगस्त 2023/ प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरुकता रथ मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं।
शुक्रवार को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम खारवाकलां, थम्ब गुराडिया, निपानिया लीला, पिपलिया तुखार, लूनी, रीछा, कंथारिया, कम्माखेडी, रतलाम ग्रामीण में ग्राम बाजेडा, नेगडदा, सेमलिया, गुवालखेडी, रुघनाथगढ, बरबोदना, गुणावद, जनपद पंचायत जावरा के ग्राम ढोढर, रोला, नेतावली, रीछा गुर्जर, माण्डवी, पिपलिया सीर, जनपद पंचायत बाजना के ग्राम बाजना, रतनगढपीठ, चोटिया बावडी, महूडीपाडा सहित अन्य ग्रामों में जागरुकता रथ ने प्रचार-प्रसार किया।
प्रतिभा प्रोत्साहन राशि हेतु आनलाईन आवेदन आरम्भ
रतलाम 18 अगस्त 2023/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि प्रतिभा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23हेतु अनुसूचित जनजाति विद्यार्थी जिन्होंने योजना में उल्लेखित पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, उन्हें प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त किए जाने हेतु एम.पी. टास पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करना है। प्रतिभा योजना में आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 है।
शत-प्रतिशत करवाएं मोबाइल नम्बर सीडिंग, ईकेवायसी
रतलाम 18 अगस्त 2023/ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत समस्त हितग्राही परिवारों, मोबाइल नम्बर सीडिंग व उनमें निवासरत सभी सदस्यों की ईकेवायसी करवाना अनिवार्य है। यदि सभी सदस्यों की ईकेवायसी नहीं करवाई जाती है एवं परिवार में किसी एक सदस्य का मोबाइल नम्बर की सीडिंग नहीं करवाई जाती है तो भविष्य में उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन से मोबाइल नम्बर सीडिंग, ईकेवायसी का कार्य शीघ्र करवा लें ताकि परिवार के सभी सदस्यों का राशन प्रदाय निर्बाध रुप से हो सके। इस हेतु उपभोक्ताओं को राशन दुकान विक्रेता के पास अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व परिवार के किसी दो सदस्यों का मोबाईल ले जाना अनिवार्य होगा।
शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन लेने वाले सभी पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सदस्यों को आधार प्रमाणीकरण कर लाभार्थी सत्यापन पीओएस मशीन से किया जा रहा है। ईकेवायसी नहीं होने की स्थिति में वन नेशन वन कार्ड एवं राशन पोर्टेबिलिटी सुविधा का लाभ हितग्राही नहीं ले सकेंगे। सभी पात्र हितग्राही परिवा अपनी मोबाइल नम्बर सीडिंग व उनमें निवासरत सभी सदस्यों की ईकेवायसी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।
प्रवेश पर पौधा लगाएंगे, प्रस्थान पर पेड़ सौंप कर जाएंगे
कन्या शिक्षा परिसर में “मेरा पौधा- मेरा कल” अभियान की शुरुआत
रतलाम 18 अगस्त 2023/ कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में वातावरण को स्वस्थ एवं हरा-भरा रखने तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण शिक्षा प्रायोगिक रूप से प्रदान करने के उद्देश्य से “मेरा पौधा- मेरा कल” अभियान की शुरुआत की गई है। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालयों में प्रदेश स्तरीय यह अभिनव नवाचार है ।
इस अभियान के अंतर्गत कक्षा छठी में प्रवेश लेने वाली बालिका प्रवेश के समय एक पौधा लगाएंगी, क्योंकि यह आवासीय परिसर है, इसलिए बालिका 6 वर्ष तक इस पौधे की स्वयं देखभाल करेंगी और जब 12वीं उत्तीर्ण कर यहां से प्रस्थान करेगी तो पेड़ का रूप ले चुके पौधे को बालिका इस संस्थान को भेंट कर जाएंगी। पौधा उस बालिका के नाम पर ही होगा। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह की उपस्थिति में इस अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। श्रीमती सिंह ने इस वर्ष कक्षा 6 में प्रवेशित बालिकाओं के साथ पौधरोपण कर इस अभियान के सफल होने तथा इससे कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की पहल प्रदेश स्तर तक पहुंचाने की कामना व्यक्त की।
हर बालिका के नाम से पहचाना जाएगा पौधा
संस्था के प्राचार्य और इस अभियान के सूत्रधार श्री गणतंत्र मेहता ने बताया कि यह अभियान सिर्फ पौधरोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को उनके पर्यावरण के प्रति दायित्व से जोड़ने का अभियान भी है। यहां कक्षा 6 में प्रवेश होने वाली प्रत्येक बालिका प्रवेश के समय एक पौध रोपेगी। पौधे पर उसी के नाम की तख्ती लगाई जाएगी। यह पर्यावरण प्रबंधन और प्रकृति से बच्चों को परिचित कराने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने की एक अभिनव पहल है । बालिकाओं द्वारा यह संदेश दिया जाएगा कि अपने कल को यदि सुरक्षित रखना है तो अपने जीवन में कम से कम एक पौधे को सुरक्षित रखना ज़रूरी है।
आंतरिक मूल्यांकन का आधार भी बनेगा
इस योजना के अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में प्रतिवर्ष प्रवेश लेने वाली 70 बालिकाओं द्वारा सत्र प्रारंभ होने पर एक पौधा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पौधों को पानी देना, उनकी सुरक्षा करना आदि दायित्व बालिकाओं द्वारा ही किया जाएगा। यह उनके शैक्षणिक आंतरिक मूल्यांकन का एक आधार भी होगा। पौधरोपण संस्था परिसर में ही किया जाएगा। परिसर पूर्णतः सुरक्षित है। जो पौधा कक्षा 6 की बालिका द्वारा लगाया जाएगा उसकी देखभाल में अन्य सभी बालिकाएं सहायता करेंगी और इस कार्य के लिए सहयोग भी करेंगी। प्रत्येक बालिका को एक डायरी भी प्रदान की गई है, जिसमें वह पौधे में होने वाली वृद्धि को अंकित करेगी। डायरी में पौधे का वर्णन, इसके लाभ और उपयोग भी दर्शाया जाएगा। शिक्षकों द्वारा इस पुस्तिका की निरंतर जांच की जाएगी ताकि बालिकाओं द्वारा दर्ज़ की जा रही जानकारी के अनुसार उन्हें मार्गदर्शन दिया जा सके ।
बायोडायवर्सिटी और बॉटनिकल गार्डन भी बनेंगे
श्री मेहता ने बताया कि विद्यालय परिसर में उपलब्ध स्थान को हरा-भरा करने के उद्देश्य से यह पहल अभिनव साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विभिन्न प्रजातियों के पौधे परिसर में रोपे गए हैं । आगामी वर्षों में इस अभियान के अंतर्गत एक बायोडायवर्सिटी गार्डन और एक बॉटनिकल गार्डन विकसित करने की योजना है । यह बालिकाओं के अध्ययन में भी सहायक होगा। विज्ञान की बालिकाओं को जैव विविधता के संबंध में और वनस्पति विज्ञान की जानकारियों को प्रायोगिक रूप से समझने में यह उद्यान सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि परिसर में प्रतिवर्ष सत्तर पौधों का रोपण और उन्हें संभालने के प्रति विद्यार्थियों का समर्पण इस संस्थान में सहभागिता और जागरूकता को रेखांकित करेगा।
लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत् ’’लाड़ली बहना सेना’’ जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
रतलाम 18 अगस्त 2023/ लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत् ’’लाड़ली बहना सेना’’ जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मास्टर ट्रेनर एवं सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या एवं परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन द्वारा 18 अगस्त को जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण की विषय वस्तु प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा की साथ ही प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासा से उठे प्रश्नों का सरल और सटिक उत्तर देकर लाड़ली बहना सेना के महत्व पर प्रकाश डाला। साईबर क्राईम और साईबर सुरक्षा के विषय में जानकारी श्री मनमोहन शर्मा, श्री विपुल भावसार और श्री मयंक व्यास द्वारा दी गई। श्रीमती सरला वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी दी गई।
वन स्टॉप सेण्टर रतलाम से प्रशासक श्रीमती शकुन्तला मिश्रा उपस्थित रही जिनके द्वारा महिला अधिकारों तथा वन स्टॉप सेंटर संचालन संबंधित जानकारी दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती पवन कुंवर सिसोदया द्वारा उपस्थित होकर बच्चों के कानूनी अधिकारों के बारे में बताया। जिला अग्रणी बैंक प्रंबधक श्री दिलीप सेठिया द्वारा बैंकिंग प्रणाली, महिला वित्तीय साक्षरता व लाड़ली बहना हितग्राही को भुगतान संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला पंचायत से श्री जे.पी. चौहान जिला प्रबंधक राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूह गठन व प्रणाली पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से श्रीमती मन्दाकिनी साठे एवं मीनाक्षी पंवार उपस्थित रही जिनके द्वारा महिलाओं संबंधित ट्रेड एवं एडमिशन के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, शाखा प्रभारी श्रीमती यशोदा राजावत, जिला समन्वयक श्री प्रफुल्ल भट्ट, जिला परियोजना सहायक श्री दिनेश रुहेला एवं सभी ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।