Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा छात्रावास एवं विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखण्ड मेघनगर के विभिन्न निर्माण कार्यो जिनमे जल-जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी, प्रधानमंत्री आवास, पी.आई.यू. द्वारा निर्माणाधीन छात्रावासो आदि का निरीक्षण किया गया , ग्राम गुड़ा छोटा में  जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वीकृत नल जल योजना का निरीक्षण किया योजना में 75 हजार लीटर की उच्च स्तरीय टंकी, 20 हजार लीटर का सम्पवेल निर्मित किया गया एवं 5700 मीटर पाइपलाइन डाल कर घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय दिया जा रहा है। इसी के साथ पुल पर शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा , यही पर पास स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुडा छोटा का भी निरीक्षण किया l  यहाँ पर मेनू अनुसार भोजन दिए जाने के निर्देश दिए , शासकीय सिनियर बालक छात्रावास मांडली जिसके लागत 405.19 लाख है एवं आदिवासी सिनियर बालक छात्रावास रम्भापुर जिसकी लागत 373.08 लाख है  के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कियाl कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर करने के निर्देश दिए , ग्राम रामपुरा  के बहादुर फलिया में कुए का निरीक्षण कर पी.एच.ई विभाग को पानी की जाँच करने के निर्देश दिए एवं यहाँ पास स्थित घर की महिलाओ से बातचीत की गई एवं उन्हें शौचालय का उपयोग करने को कहा इसी के साथ ही दो लडकिया जिन्होंने पढाई छोड़ दी थी, उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर जनजाति कार्य विभाग  को लडकियों का स्कूल में एडमिशन कराने को कहा इसके पश्चात् दल्ला फलिया में तालाब का निरीक्षण कर यहाँ उपस्थित ग्रामीणजनो से बातचीत की गईl अंत में  सुश्री हुड्डा द्वारा कस्तूरबा बालिका छात्रावास मेघनगर का निरीक्षण किया एवं यहाँ की व्यवस्थाओ के बारे में जाना, साथ ही बच्चो से भविष्य में क्या बनना चाहते है पूछा जाने पर अधिकतर ने डॉक्टर बननेकी इच्छा व्यक्त कीl साथ ही  सिकल सेल के बारे में भी जानकारी दी गईl इसके साथ ही यहाँ उपस्थित अधीक्षिका को पौधारोपण करने को कहा , इस दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!