Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के झरोखे से–~~मतदाता जागरुकता के माध्यम से दी जा रही है मतदान करने की जानकारी~~उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री तिवारी सम्मानीत~~स्नेह यात्रा का ग्राम भामट में हुआ भव्य स्वागत

Published

on

जन संपर्क के झरोखे से–

मतदाता जागरुकता के माध्यम से दी जा रही है मतदान करने की जानकारी

रतलाम 19 अगस्त 2023/  प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरुकता रथ मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं।

शनिवार को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम विक्रमगढ आलोट, झंगारिया, गुलबालोद, बगुनिया, ड़ेहरी, कछालिया, शेरपुरखुर्द, अरवलिया सोलंकी, रतलाम ग्रामीण में ग्राम भटूनी, जनपद पंचायत जावरा के ग्राम माण्डवी, शक्करखेडी, कुम्हारी, असावती, बोरवनी, भडका, गोंदी धर्मसी, रफूखेडी, जनपद पंचायत बाजना के ग्राम गुलबालोद, आली, संगेसरा, गढीकटारा कला, हरियलखेडा, मांडलिया, सहित अन्य ग्रामों में जागरुकता रथ ने प्रचार-प्रसार किया।

जिला स्तरीय कार्यशाला 21 अगस्त को

रतलाम 19 अगस्त 2023/ फोर्टिफाईड चावल के लाभों के प्रचार-प्रसार हेतु न्यूट्रीशन इंटरनेशनल द्वारा तैयार किए गए आईईसी मटेरियल का उपयोग जिला स्तरीय कार्यशालाओं, उचित मूल्य दुकानों एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधी जागरुकता अभियान अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला 21 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

550 किलो अवैध लहान तथा मदिरा जब्त

रतलाम 19 अगस्त 2023/ आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा तथा लहान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 अगस्त को ग्राम चिकलाना में ढेरा बस्ती के नजदीक झाडियां में तलाशी लेने पर 350 किलो अवैध लहान बरामद  किया तथा मोनिका भाटी के कब्जे से 8 लीटर, रामीबाई के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। ग्राम मोयाखेडा में दो सार्वजनिक स्थानों से चलती भट्टी  से 100-100 किलो महूआ लहान तथा दीपक के आ कब्जे से 06 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत  06 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक  अशोक दवे वृत अ जावरा द्वारा पंजीबद्ध किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 59800 रुपये है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री अविनाश भूरिया,  आबकारी मुख्य आरक्षक श्री ओमप्रकाश सावरिया, आरक्षक श्री प्रहलादसिह राठौर तथा ममता निनामा का सराहनीय योगदान रहा।

उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री तिवारी सम्मानीत

रतलाम 19 अगस्त 2023/  स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया द्वारा सम्मानीत किया गया।

इस अवसर पर खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले निवृत्तमान खेल अधिकारी श्री रामचन्द्र तिवारी को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। श्री तिवारी ने जिला प्रशासनिक स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और आयोजन को समयानुसार सुन्दर स्वरुप प्रदान करने में पूरी निष्ठा से योगदान दिया था। श्री तिवारी को सम्मानीत किए जाने पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ खिलाडियों तथा खेल गुरुओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

स्नेह यात्रा का ग्राम भामट में हुआ भव्य स्वागत

रतलाम 19 अगस्त 2023/  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा निकाल जा रही स्नेह यात्रा 19 अगस्त को ग्राम भामट पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्री सुमनदास प्रभुजी, श्री नीलकंठेश्वर महाराज, श्री रामचंद्रजी, श्री यश प्रभुजी और श्री संजय दवे द्वारा सनातन धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए एकता व संगठन के साथ रहने का संदेश दिया व संत श्री नीलकंठेश्वरजी द्वारा भजन कीर्तन करते हुए समस्त उपस्थित धर्म प्रेमियों के साथ आनंदपूर्वक यात्रा निकाली गई।

यात्रा में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, ब्लॉक समन्वयक श्री रत्नलाल चरपोटा, परामर्शदाता श्री अभिषेक चौरसिया, श्री परमेश माल, कलावती डोडियार, श्री विक्रम शर्मा, नवांकुल संस्था प्रमुख श्री सचिन कहार, श्री समरथ भाभर, श्री सुरेंद्र जाट, कार्यक्रम समन्वयक श्री कनीराम मईड़ा, श्री संजय मईड़ा, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीणजन शामिल हुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!