Connect with us

RATLAM

सावन के अंतिम सोमवार एक साथ निकलेगी शिव सवारी

Published

on

सावन के अंतिम सोमवार एक साथ निकलेगी शिव सवारी

रतलाम। सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव की विभिन्न मंदिरों से निकलने वाली सवारियां, इस वर्ष 28 अगस्त को सामूहिक रूप से निकलेंगी। इसकी सहमति सभी मंदिर व्यवस्थापकों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को स्वामी आत्मानंद सरस्वती की उपस्थिति में गढ़ कैलाश मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में व्यक्त की। बैठक में समाजसेवी अनिल झालानी ने रूपरेखा बताते हुए कहा कि पृथक-पृथक मंदिरों की झांकियां अपने पूर्व निर्धारित मार्गो पर कई वर्षों से अपने निश्चित समय पर निकाले जाने की परंपरा चली आ रही है।

इन मंदिरों ने दी सहमति
बैठक निर्णय अनुसार इस वर्ष चांदनी चौक से लगाकर रानीजी के मंदिर तक श्री गढ़ कैलाश, श्री त्रिनेत्र महादेव, श्री सिद्धेश्वर महादेव, श्री, टेकेश्वर महादेव, श्री गुप्तेश्वर महादेव, श्री धनेश्वर महादेव मंदिरों की झांकियां एक साथ एक ही मार्ग पर आगे पीछे सामूहिक रूप से निर्धारित समय अनुसार निकलेंगे। सावन के तीसरे सोमवार को झांकी निकालने वाले श्री लोकेन्द्रनाथ महादेव मंदिर भी इसमें सम्मिलित होने की संभावना है।
आज आवश्यकता एकजुट होने की

इस मौके पर स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि आज आवश्यकता अपने-अपने अहम को त्याग कर धर्म के लिए एकजुट होने की है। एक साथ झांकियां निकालने से धर्म प्रेमी जनता को सभी झांकियां एवं भगवान के दर्शन करने में सुविधा होगी। स्वागत करने वाले और मंच बनाने वालो को भी सुविधा होगी। सनातन समाज संगठित होता जा रहा है जिसे और मजबूत कर नई पीढ़ी को सक्रिय करना है।
ये रहे बैठक में शामिल
सवारियों के समन्वय का दायित्व राजू भाई हॉकी को दिया। बैठक में मंदिरों के प्रतिनिधिगण सतीश राठौर, सतीश भारतीय, मनोज यादव, मयूर शर्मा, प्रवीण वाघेला, लकी पांडे, सुरेश शर्मा, कैलाश राठौड़, कैलाश चौहान, जुगल पंड्या, हेमंत अजमेरा, नरेश पाटीदार, जितेंद्र हाड़ा, ओम पुरोहित, कपिल व्यास आदि उपस्थित थे।(DAINIK PATRIKA SE SABHAR)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!