Connect with us

झाबुआ

वरिष्ठ नागरिक  परिसंध की दो दिवसीय  प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मेलन 26-27 अगस्त को। वरिष्ठ नागरिकों से सहभागी होने की, की गई अपील ।

Published

on

वरिष्ठ नागरिक  परिसंध की दो दिवसीय  प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मेलन 26-27 अगस्त को।

वरिष्ठ नागरिकों से सहभागी होने की, की गई अपील ।
झाबुआ । वरिष्ठ नागरिक परिसंघ जिला झाबुआ के अध्यक्ष पडित गणेश उपाध्य, सचिव जयेन्द्र बैरागी ने जानकारीदेते हुए बताया कि आगामी 26 एवं 27 अगस्त शनिवार एव रविवार को स्थानीय पैलेस गार्डन में दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं महासम्मेलन का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है । वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के अध्यक्ष पण्डित गणेश उपाध्याय एवं शरत शास्त्री के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में वृद्ध व्यक्तियों की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। यूनेस्को के अनुमान के अनुसार, 2005 में वृद्धों (60़) की संख्या 590 मिलियन होने की संभावना है। यह आंकड़ा 2025 तक दोगुना हो जाएगा। 2025 तक, दुनिया में युवाओं की तुलना में बुजुर्गों की संख्या अधिक होगी और 2050 तक दो अरब का आंकड़ा पार कर जाएगा। भारत में भी, वृद्ध व्यक्तियों की जनसंख्या 1951 में लगभग 2 करोड़ से बढ़कर 2001 में 7.2 करोड़ हो गई है। दूसरे शब्दों में, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत 60 वर्ष से ऊपर है। 2025 तक यह आंकड़ा 18 प्रतिशत को पार कर जाएगा। उन्होने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है ंइसलिये  उनके अनुभव का सभी लाभ लेंना समाज का प्राथमिक दायित्व है। उन्होने कहा कि इस सम्मेलन मंें मनोसामाजिक समस्याओ तथा उनके मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कुसमायोजन से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार आदि की समस्या पर भी विचार किया जावेगा । इसके साथ ही शारीरिक समस्याओं में स्वास्थ्य और चिकित्सा समस्याएं, पोषण की कमी और पर्याप्त आवास की समस्या आदि के बिन्दु भी शामील रहेगें ।

परिसंघ के दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक एवं सम्मेलन में 26 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से 12 बजे तक दीप प्रज्जवल के साथ खुले सत्र का आयोजन होगा तथा दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कार्य समिति की बैठक में अहम मुद्दोपर गहन विचार विमर्श एवं चर्चा की जावेगी । उन्होने बताया कि 27 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से 12.30. बजे अपरान्ह तक के समापन सत्र मेें  अतिथियो  एवं आमन्त्रित सदस्योें का अभिनन्दन  किया जावेगा । परिसंघ के संरक्षक डा. केके त्रिवेदी, दिनेश सक्सेना, ओम प्रकाश शर्मा, परामर्शदाता अशोक शर्मा, डा. प्रदीप संघवी, यशंवत भंडारी एवं संगठन मंत्री राजेन्द्र यादव, रामचरण बैरागी, शरत शास्त्री, कोषाध्यक्ष प्रदीप अरोरा, कार्यकारीणी सदस्य घनश्याम बैरागी, कुलदीपसिंह पंवार, पीडी रायपुरिया, जयन्तिलाल राठौर, ललित त्रिवेदी, प्रेम अदीबसिंह पंवार, नाथुलाल पाटीदार, प्रदीप पण्ड्ा, केएस कुश्वाह, प्रकाश त्रिवेदी, अखिल त्रिवेदी के अलावा सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष्स नीरजसिंह राठौर, उमंग सक्सैना का इस आयोजन मे विशेष सहयोग रहेगा ।

परिसंघ के सचिव जयेन्द्र बैरागी ने जिले के वरिष्ठ नागरिकों से 26 एवं 27 अगस्त को आयोजित होने वाले इस  सम्मेलन में सहभागी होकर अपने अमूल्य सुझावों से अवगत कराने का अनुरोध किया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!