Connect with us

झाबुआ

झाबुआ के रश्मिकांत ने जीता गोल्ड

Published

on

24 अगस्त, 2023 केंद्रीय विद्धालय के अंतर्गत ग्वालियर मे आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल ( शालय )बाक्सिंग प्रतियोगिता मे केंद्रीय विद्यालय झाबुआ के छात्र जय बजरंग व्यायाम शाला के बास्क्सिंग खिलाडी रश्मिकांत भूरिया ने 60 किलो भार वर्ग मे हिस्सा लिया । जिसमे उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर सभी मेच जीतते हुए अपने भार वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया । व्यायाम शाला के आयरन गेम्स के राष्ट्रिय खिलाडी ,कोच एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश बाडिबिल्डिंग के चैंपियन आफ चैंपियन (मास्टर) सुशील वाजपाई ने बताया कि हमारे बॉक्सिंग खिलाडी रश्मिकांत भूरिया शुरुआत ही आक्रमक रूप से करता है। तेजतर्राट ये खिलाडी डिफेंस के साथ ही दुगनी गति से प्रहार कर सामने वाले खिलाडी पर जीत दर्ज करता है। इनकी विशेषता है शुरुवाती कोशिश ही इतनी तेजी से करते है कि सीधे नाकआउट कर देते है । बस्क्सिंग मे रश्मिकांत से मुझे बड़ी उम्मीद है कि झाबुआ जिले का ये खिलाडी प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करेगा एवं आने वाले समय मे हम बास्क्सिंग व कुश्ती मे अच्छे खिलाडी देंगे। नशामुक्ति अभियान मे गति देने एवं जिले के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्ति युवा मण्डल के तत्वाधान मे प्रेमसिंग उस्ताद की अगुवाई मे मध्य प्रदेश केशरी दंगल झाबुआ जिले मे आयोजित करने की योजना तैयार की जा रही है। खिलाडी रश्मिकांत के जीत पर व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी गुलाब सिंह एवं उमेश मेडा ने बधाई देते हुए बताया कि जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से विभिन्न खेलो मे बिना भेद भाव के निःशुल्क बेहतरीन खिलाड़ी तैयार कर रहे है। यहा तक की हमारे गुरु राष्ट्रिय खिलाडी एवं कोच सुशील पहलवान जिले के अनेक स्थानों मे जाकर खेलो से जुड़ने हेतु युवाओ को प्रोत्साहित करने के साथ ही गरीब बच्चों की मदद कर खेलो से जोड़ने का प्रयास कर रहे । हम जैसे अनेक साथी खिलाडी राज्य व राष्ट्रिय स्तर पर पहुँचे है ,एवं अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।बाक्सिंग कोच दिनेश खराडी एवं रश्मिकांत का व्यायाम शाला परिवार की परंपरा अनुसार स्वागत किया जायेगा। इस जीत पर जिला बाक्सिंग संघ अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने हर्ष व्यक्त किया विभिन्न खेल संगठनों समाजिक संगठनो ने बधाई एवं शुभकामना दी। जय बजरंग व्यायाम शाला एवं शक्तियुवा मंडल स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना के साथ खेलो हेतु निःशुल्क सेवा के साथ आगे बढ़ रहे है । उक्त जानकारी राजेश बारिया एवं चन्दन सिंह चन्देल ने दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!