Connect with us

झाबुआ

युवक के साथ मारपीट व लूट की घटना के बाद , पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर , जनता में आक्रोश

Published

on

झाबुआ। मंगलवार रात्रि को युवक हितेश सोलंकी के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर लुट की घटना को अंजाम देने के बाद , पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर , नगर की जनता का आक्रोश फूट पडा। पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ और पीडित युवक के समर्थन में कई लोग सामने आ गए । शहर के नागरिकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर गुस्सा उतारा और पुलिस प्रशासन को खूब कौसा ।

मंगलवार की रात हितेश सोलंकी के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर लूट भी की था। हितेश के साथ इस बर्बरता के साथ मारपीट की गई , कि उसके कान का पर्दा ही फट गया । इसको लेकर हितेश ने पुलिस कोतवाली थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया । संभवत एक व्यक्ति को पकड़ा भी और उसे भी बाद में छोड़ दिया गया । पुलिस की इस कार्य प्रणाली को लेकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने व घटना के विरोध में नगर के प्रमुख व्हाटसएप्प ग्रुप पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ रोश व्यक्त करते हुए प्रतिक्रिया दी है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर वयक्ति ने लिखा ; – पुलिस निकम्मी, प्रशासन पंगु, यातायत विभाग सुस्त, नेता-जनप्रतिनिधी खामोश है। शहर मे बाईकर्स का गुंडाराज, रात 10 बजे के बाद 90-100 की स्पीड में गाडी चलाना, बाहरी लोगों का नगर में आकर दादागिरी करना अब और नहीं सहा जाएगा। इस मैसेज को लेकर इस ग्रुप पर कई लोगों ने समर्थन भी किया । जिसका अर्थ ऊपर लिखे गए शब्द सही है ।

एक ओर ग्रुप के सदस्य ने प्रतिक्रिया दी;- नगर बंद रखकर प्रशासन का पुतला जलाओं। आज हितेश के साथ हुआ, कल हम मैं से किसी और के साथ भी हो सकता है। इस घटना का विरोध करना और प्रशासन को नींद मे से जगाना बहुत जरूरी है।

एक ने लिखा; आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है। क्या यहां का प्रशासन, यहां के नेता यही चाहते है, नगरवासी अपने मकान खाली करके चले जाए।

एक ने लिखा :- नगर बंद करो ।

एक युवक ने पुलिस अधीक्षक अगम जैन के लिए लिखा, एसपी साहब रात को बैठकर किताबें लिखते रहते है। झाबुआ से कोई लेना देना नहीं है। लेखक बनकर खाने में लगे है। बंडल पर रबड लगा रहे है।

क्या शासन प्रशासन इस और ध्यान देकर शहर में बढ़ रहे गुंडा तत्वो और असामाजिक तत्वो को लेकर कोई जांच या कारवाई होगी या फिर इस शहर में यूं ही गुंडागर्दी बढ़ती रहेगी और लोग त्रस्त होते रहेंगे…….?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!