Connect with us

RATLAM

विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में विधायक कप का हुआ समापन – कबड्डी, खो-खो, योग और मलखंब में पुरस्कार पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे ।

Published

on

विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में विधायक कप का हुआ समापन

– कबड्डी, खो-खो, योग और मलखंब में पुरस्कार पाकर खिले खिलाड़ियों के चेहरे

रतलाम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप 2023-24 का समापन विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ। संत कंवर राम नगर स्थित क्रीड़ा परिसर में आयोजित स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं खेल आधिकारी रुचि शर्मा मंचासीन रहे।
मलखंब की बालिका वर्ग अंडर 14 स्पर्धा में प्रथम माया चौहान, द्वितीय प्राची गुप्ता, तृतीय रिया गुप्ता। अंडर 17 में प्रथम पूजा चौहान, द्वितीय कशिश जायसवाल, तृतीय खुशी कनोदिया। अंडर 19 में प्रथम लक्ष्मी चौहान, द्वितीय भारती शर्मा, तृतीय आरती शर्मा रही। बालक वर्ग अंडर 14 स्पर्धा में प्रथम सभ्य सोलंकी, द्वितीय कनिष्क पुरोहित, तृतीय अंकित व्यास। अंडर 17 स्पर्धा में प्रथम तनवेश नागोरा, द्वितीय लव नायक, तृतीय कुश सिंघल। अंडर 19 स्पर्धा में प्रथम आयुष प्रजापत, द्वितीय गुलशन सोलंकी, तृतीय राजवीर ने स्थान हासिल किया।

योगा बालिका वर्ग अंडर 14 में प्रथम प्रियंशी राव, द्वितीय योगिता शर्मा, तृतीय हितांशी लखारा रही। अंडर 17 में अनन्या सोलंकी, द्वितीय रिधिमा वाघेला, तृतीय कृष्णा तिवारी। अंडर 19 में प्रथम लक्ष्मी चौहान, द्वितीय खुशी जाटव, तृतीय रानी जायसवाल रही। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम उत्कर्ष सोनाट, द्वितीय शशांक राठौड़, तृतीय आयुष मरमट। अंडर 17 में मृत्युंजय त्रिवेदी, द्वितीय पीयूष वर्मा, तृतीय अंकित प्रजापत। अंडर 19 में कुश सिंघल, तनवेश नागोरा, आयुष प्रजापति रहे।

कबड्डी पुरुष वर्ग में विजेता गुजराती समाज अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल, उपविजेता वीर सर्वोदय क्लब, तृतीय श्री मातृ विद्या मंदिर रहा। बेस्ट प्लेयर सुनील जाट रहे। महिला वर्ग खो-खो में विजेता रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, उपविजेता जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय साई श्री एकेडमी रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बुलबुल प्रजापति रही।

कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने दिया। संचालन खेल संयोजक अनुज शर्मा ने किया एवं आभार खेल अधिकारी जितेन्द्र धुलिया ने माना।

कार्यक्रम के दौरान आर.सी. तिवारी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, किशोर सिंह पंवार, मुकेश जाट, हार्दिक कुरवाड़ा, कैलाश पाटीदार, रूपेंद्र फरस्वान, हर्ष आचार्य, देवराज यादव, भूपेंद्र सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह, नरेंद्र राव, बुलबुल प्रजापत, पवन, नवीन पंवार, पूजा, बंटी, अमित सिंह राजपूत, दुर्गा शंकर मोयल, दुर्गा डामोर, प्रीति चरपोटा, कृष्ण गोपाल, राशिद, ममता सिंह आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 mins ago

बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कल्याणपुर49 mins ago

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

झाबुआ2 hours ago

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

झाबुआ2 hours ago

झाबुआ पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ3 hours ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!