Connect with us

RATLAM

लाड़ली बहना योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने किया प्रेस वार्ता को संबोधित 27 अगस्त अद्वितीय अविस्मरणीय एवं भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिवस होने वाला है -सुश्री ऊषा ठाकुर श्री शिवराज सिंह चौहान जी  ने ऋग्वेद की ऋचा यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः सिर्फ़ बढ़ी ,सुनी और सुनाई नहीं उसे व्यावहारिक धरातल पर उतारने का प्रण लिया है- सुश्री ऊषा ठाकुर

Published

on

लाड़ली बहना योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने किया प्रेस वार्ता को संबोधित
27 अगस्त अद्वितीय अविस्मरणीय एवं भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिवस होने वाला है -सुश्री ऊषा ठाकुर
श्री शिवराज सिंह चौहान जी  ने ऋग्वेद की ऋचा यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः सिर्फ़ बढ़ी ,सुनी और सुनाई नहीं उसे व्यावहारिक धरातल पर उतारने का प्रण लिया है- सुश्री ऊषा ठाकुर

इंदौर। /भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने सम्मानित पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 27 अगस्त अद्वितीय अविस्मरणीय एवं भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिवस होने वाला है जब पूरा मध्य प्रदेश हमारे लाड़ले जननायक श्री शिवराज सिंह चौहान जी कल सम्पूर्ण मातृ शक्ति को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उपहार प्रस्तुत करेंगे , सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पुजारी है भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी  ने ऋग्वेद की ऋचा यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः सिर्फ़ बढ़ी ,सुनी और सुनाई नहीं उसे व्यावहारिक धरातल पर उतारने का प्रण लिया है नारी भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक अनुष्ठान में विश्व की निर्मात्री शक्ति एवं राष्ट्र की आधार शक्ति है, इस ही भाव को सन्निहित करके जन्म से लेकर जीवन पर्यंत भाजपा सरकार द्वारा इतनी योजनाएं बनी कि हमारी सारी हितग्राही महिलाएँ समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनी हैं ,आज पूरा राष्ट्र उनका अनुकरण करने में लगा है लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक यदि हम देखें तो देश और विश्व आश्चर्यचकित है कि मातृशक्ति को इतना सम्मान देश का हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश करता है, जेंडर बजट मध्य प्रदेश में प्रारंभ हुआ ,महिला नीति भी मध्य प्रदेश में बनायी गई और महिलाएँ आर्थिक दृष्टि से सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से किस तरह जागरूक सेनानी बनकर मानवता का नेतृत्व करें और इक्कीसवीं शताब्दी के जगदगुरु भारत की परिभाषा लिखे इस तैयारी में भाजपा की सरकार जुटी हुई है, सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि तीन महीनों में ही जननायक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमाल दिखाया है अब लाड़ली बहनों के खाते में जल्द ही 3000 रुपये आएंगे और यह  संशोधन भी किया है कि 21-23 वर्ष आयु वर्ग के बहनों को भी शामिल किया जा रहा है, साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 42 लाख महिलाओं को रसोई के काले धुएं से छुटकारा मिला है साथ ही जन धन योजना से 3.7 महिलाओं को ख़ुद के बैंक खाते मिले हैं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 44 लाख से अधिक माताओं को 1600 करोड़  की आर्थिक मदद दी गई है ,जब 2003 में नेतृत्व भाजपा के पास आया तब एक 1,000 बेटों पर कुल 912 बेटियां थी लाड़ली लक्ष्मी जैसी पावन योजना बनाकर श्री शिवराज सिंह जी ने समस्त मानवता को जघन्य अपराध से बचाया और कन्या भ्रूण हत्या में जो कमी आयी वो अद्भुत है और हम सब देख रहे है कि आज 1000 बेटों पर 956 बेटियां जन्म ले रही है, बेटियों के जीवन को सुरक्षित रखने का जो प्रण इन योजनाओं के माध्यम से लिया गया वह अद्वितीय है मध्य प्रदेश ही नहीं देश व दुनिया के मातृशक्ति इस बात के लिए मध्य प्रदेश सरकार का अभिनंदन करती है कि आज 46 लाख लाड़ली लक्ष्मी मध्य प्रदेश में है यह सिर्फ़ योजना नहीं इसे 2018 में अधिनियम बनाया की यह योजना  मातृ शक्ति के जीवन का सुरक्षा कवच बनी रहे, लाड़ली लक्ष्मी को आज शिक्षा के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है चाहे स्कूली शिक्षा हो या उच्च शिक्षा या फिर प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने के बाद भी सारी फ़ीस मध्य प्रदेश सरकार भरती है, लाड़ली सेना आज 1 करोड़ 25 लाख 37 हज़ार के लगभग हो गई है इतनी विराट संख्या में हम उन्हें दंड चलाना, तलवार चलाना, जूडो एवं देश भक्ति गीत उन्हें आत्म रक्षा के लिए सिखा रहे हैं , लाड़ली बहनों के मन में उत्साह, उमंग एवं बहुत प्रसन्नता है, लाड़ली बहना योजना के माध्यम से जो सम्मान राशि विश्व की निर्मात्री शक्ति एवं राष्ट्र की आधार शक्ति होने पर बहनों को मध्य प्रदेश सरकार ने समर्पित की है सचमुच यह सामाजिक क्रांति है और यह उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करने वाली है इसके अलावा आज प्रदेश में एस सी, एस टी छात्रावास  बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं, और शिक्षा में आज बहनों को 50 %, पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत और अन्य नौकरियों में 33 प्रतिशत एवं स्थानीय निकायों में 50% आरक्षण दिया गया है। महिलाओं की अस्मिता से छेड़-छाड़ करने वालों को फाँसी की सजा देने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना है सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने महिला उत्थान का बंटाधार किया है बेटियों की पुकार हमेशा अनसुनी की है मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय बेटियां बोझ थी लिंगानुपात बदतर था महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद थे महिला घर से नहीं निकलती थी शिक्षा से वंचित थी प्रसव के समय अधिकांश महिलाएँ काल के गाल में समा जाती थी और बेटियों का विवाह गरीबों के लिए बोझ बन गया था, भाजपा सरकार बातें नहीं काम करती है सिर्फ़ तस्वीर नहीं बदलती सूरत बदल दी है एक तरफ़ मध्य प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस है जो महिलाओं को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करती है और राजस्थान में उनकी ही विधायक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से असुरक्षित है। और दूसरी तरफ़ आज मध्य प्रदेश में मातृशक्ति सुरक्षित, गौरान्वित और प्रसन्न हैं ।

इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन, नगर सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कल्याणपुर3 hours ago

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

झाबुआ4 hours ago

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ5 hours ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!