मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राखी त्यौहार के लिए प्रत्येक लाडली बहन को दिया ढाई सौ रुपए का विशेष उपहार
रतलाम जिले की 2 लाख 44 हजार बहनों को मिला उपहार लाभ
रतलाम 27 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के माध्यम से रविवार को लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश की प्रत्येक लाडली बहन को ढाई सौ रुपए राशि, राखी के त्यौहार पर उपहारस्वरुप खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसके साथ ही अब आगामी अक्तूबर माह से के एक हजार रुपए के स्थान पर राशि बढ़कर प्रत्येक लाडली बहन को 1250 रुपए मुख्यमंत्री की ओर से मिलेंगे। बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। राखी पर्व के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दी गई उपहार राशि का लाभ रतलाम जिले की 2 लाख 44 हजार 173 लाडली बहनों को मिला। रतलाम के रंगोली सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री के लिए विधायक श्री काश्यप को बहनों ने एक हजार पातियाँ सौपी
रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चैतन्य काश्यप को लाडली बहनों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करती एक हजार पातियां मुख्यमंत्री भैया तक पहुंचाने के लिए सौपी। मुख्यमंत्री को भेजी जा रही पाती का वाचन सीमा राठौर, फरजाना आदि बहनों ने मंच के माध्यम से किया। बहनों ने मुख्यमंत्री को राखियां भी प्रेषित की।
विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि यह दिन बड़ी खुशी का दिन है, हमारी बहने अपने मुख्यमंत्री भैया को अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हुई जो पातियाँ और राखी भेज रही है, उसे माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। यथासंभव रतलाम की बहने अपने पत्र और राखी भोपाल जाकर मुख्यमंत्रीजी को भेंट कर सकेगी। मुख्यमंत्री की मंशा है कि मध्यप्रदेश की बहने सशक्त बने, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो। मुख्यमंत्री समाज की संवेदना और महिला सम्मान को समझते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा-सुना गया। महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा बहनों के सम्मान में गीत गायन किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री सुनील सारस्वत, पूर्व महापौर श्रीमती आशा मौर्य, श्री कन्हैयालाल मौर्य, श्री बजरंग पुरोहित, श्री जयवंत कोठारी, श्रीमती अनिता कटारिया, श्री बलवंत भाटी, श्री सोनू यादव, श्रीमती अनिता पाहूजा, श्री निलेष गांधी, श्री विनोद यादव, श्री मयूर पुरोहित, महापौर परिषद् सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री योगेश पापटवाल, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती निषा सोमानी, श्रीमती शबाना खान श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती कविता चौहान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, पूर्व एल्डरमेन श्री नितिन लोढ़ा, श्री प्रभु नेका, श्री मधु शिरोड़कर, श्री मुबारिक शैरानी, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री हेमराज वसावा, श्री शेरू पठान, श्री राजेश रांका, श्री मुकेश मीणा, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना उपस्थित थीं।