Connect with us

झाबुआ

सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही स्नेह यात्रा : संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी आध्यात्मिक संदेश देने में मप्र देश में अग्रणी राज्य : संतश्री देवस्वरूपजी महाराज

Published

on

सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही स्नेह यात्रा : संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी

आध्यात्मिक संदेश देने में मप्र देश में अग्रणी राज्य : संतश्री देवस्वरूपजी महाराज

रतलाम 27 अगस्त 2023/ स्नेह यात्रा सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही है। ऐसी यात्रा होते रहनी चाहिए, इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। इन 11 दिवसों में रतलाम जिले के 110 से अधिक ग्राम और नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण हुआ, इस दौरान ग्रामीणजनों ने जो सहयोग और प्रेम दिया है उससे हम अभिभूत है। स्नेह यात्रा का उद्देश्य पवित्र है। यदि समाज में विघटन को समाप्त करना है तो हमको जातिगत भेद भाव समाप्त करना होगा। यह बात संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभुजी ने स्नेह यात्रा के पूर्णता कार्यक्रम बांगरोद में कही। अखण्ड ज्ञान आश्रम के संत श्री देवस्वरूपजी ने कहा मध्यप्रदेश सरकार का यह अभिनव प्रयोग है इससे समाज में एकता का समावेश होगा और परस्पर प्रेम बढ़ेगा। हम सबको समाज में मिलकर रहना है।

कार्यक्रम में इस्कॉन के संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभुजी, अखण्ड ज्ञान आश्रम के श्री देवस्वरूपजी महाराज, श्री अद्वेत सिंह प्रभुजी, श्री सुमनसिंह प्रभुजी, श्री यश प्रभुजी, श्री रामचन्द्र प्रभुजी, पं. संजय शिवशंकर दवे, भगवताचार्य श्री चेतनजी, पं. बालकृष्णजी तिवारी, पं. गोपाल दुबे गायत्री परिवार आदि उपस्थित रहे।

यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10  ग्रामो से निकली है।  ग्राम में जनसंवाद, संकीर्तन, सहभोज, खिचड़ी वितरण, परिवार संपर्क, ग्राम में संकीर्तन रैली, चौपाल, बुजुर्गों का सम्मान, रक्षा सूत्र बंधन, कलश यात्रा, आस्था केंद्रों के दर्शन हुए है। स्नेह यात्रा का समापन बांगरोद में  हुआ। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। आचार्य शंकर वेध गुरुकुल बांगरोद के विद्यार्थियों के द्वारा मंगलाचरण का पाठ किया गया। यात्रा के सहयोगियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये।

इस्कॉन मन्दिर  के संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी (राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हुआ। यात्रा में जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राकेश व्यास, गायत्री परिवार से श्री दामोदर शर्मा, रामचंद्र मिशन से श्री नीलेश शुक्ला, योग आयोग से जिला प्रभारी श्रीमती आशा दुबे, पतंजलि सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जिला रतलाम श्री रत्नेश विजयवर्गीय तथा विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सोलंकी, श्री युवराज सिंह पंवार, श्री रतनलाल चरपोटा, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री मुकेश कटारिया, समस्त मेंटर, नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी के छात्र/छात्राओं की सहभागिता रही। आभार बर्बरीक मंदिर समिति सचिव श्री समरथ पाटीदार ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जोबट थाना अंतर्गत ग्राम कन्दा के पुजारा फलिया डोहि नदी किनारे झाड़ियों में रविवार सुबह अर्धनग्न अवस्था मे अज्ञात महिला का शव मिला , जांच में जुटी पुलिस ।

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ18 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा19 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!