Connect with us

झाबुआ

नव दिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना का लाभार्थी परिवार, सेवादारों एवं आराधको के बहुमान के साथ समापन हुआ । भंडारी परिवार को नवकार रत्न की उपाधि से किया अलंकृत

Published

on

नव दिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना का लाभार्थी परिवार, सेवादारों एवं आराधको के बहुमान के साथ समापन हुआ ।

भंडारी परिवार को नवकार रत्न की उपाधि से किया अलंकृत

झाबुआ । नगर में चातुर्मास हेतु विराजित परम् पूज्य आचार्य श्री हेमेंद्र सुरीश्वर जी म. सा. के शिष्य रत्न एवं पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वर जी म. सा. के अज्ञाणुव्रती मधुर प्रवचनकार मुनिराज श्री चंद्रयश विजय जी म.सा. आदि ठाना 3 की पावन निश्रा में नव दिवसीय श्री नमस्कार महामंत्र की आराधना का लाभार्थी परिवार, सेवादारों एवं आराधको के बहुमान के साथ समापन हुआ ।

भंडारी परिवार को नवकार रत्न की उपाधि से किया अलंकृत
उक्त जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी रिंकू रुनवाल ने बताया कि बहुमान समारोह में पूज्य मुनि भगवन्त ने अपने सार गर्भित उदबोधन में कहा की आप सबने 9 दिन तक जिस उत्कृष्ट भाव से यह आराधना कर अनंत पुण्य का उपार्जन किया वह अनुमोदनीय है, अभिनंदनीय है, साथ ही इस 9 दिवसीय आराधना का सम्पूर्ण लाभ लेने वाले स्व. श्री समीरमल जी भंडारी परिवार जो पिछले करीब 46 वर्षों से यह आराधना करवाने का कार्य कर रहा है, वह प्रसंशनीय एवं सराहनीय है, जिसकी हम सब अंतर्मन से अनुमोदना करते है

इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री मनोहर भंडारी ने सभी आराधको की और से प्रतिनिधित्व करते हुए, उनकी भावनानुसार आयोजक भंडारी परिवार के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी, श्रीमती बिंदु भंडारी,निखिल श्वेता, शार्दुल, हिया एवं जीनाश भंडारी को नमस्कार महामंत्र की प्रतिवर्ष आराधना करवाने के लाभ लेने का शुभ कार्य करने पर नवकार रत्न अलंकरण सेअलंकृत किया, अलंकरण पत्र का वाचन वरिष्ठ आराधक
अशोक संघवी ने किया, पश्चात सभी आराधको नेभंडारी परिवार के सभी सदस्यों को तिलक, माला तथा साफा पहिनाने के साथ ही अलंकरण पत्र भेंट किया, इस अवसर पर आराधक हार्दिक कोठारी, एवं श्रीमती हँसा कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किये,समारोह में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोहर मोदी ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आयोजन की सुन्दर व्यवस्था के लिए लाभार्थी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया!
सेवाभावियों का किया सम्मान
बहुमान कार्यक्रम में लाभार्थी भंडारी परिवार द्वारा 9 दिवसीय आराधना में सहयोग करने वाले आराधक ओ एल जैन, वागमल कोठारी, कमलेश भंडारी, सुनील संघवी, कांतिलाल पगरिया श्रीमती मांगू बेन सकलेचा, श्रीमती इंदिरा महेंद्र वागरेचा के साथ एकासने की भोजन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग करने वाले मनोज बाबेल, अभय दख, अनिल रुनवाल, महेश कोठारी, राजेन्द्र लालन, महेश संघवी. रिंकू रुनवाल, अमित सकलेचा, हेमेंद्र संघवी, सुशील संघवी, लवेश वागरेचा, सुमित संघवी, कमलेश लोढ़ा श्रीमती श्रुति सकलेचा, आदि का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया प्रशस्ति पत्र का वाचन निखिल भंडारी ने किया, जैन शोश्यल ग्रुप, महिला परिषद, तरुण परिषद, राज ऋषभ बहु मंडल का भी सराहनीय सहयोग रहा
प्रभावना का किया वितरण
इस गरिमामय आयोजन के समापन के अवसर पर सभी आराधको को श्री यशवंत भंडारी द्वारा रचित शुभ परिनीति के सूत्र पुस्तक एवं पूजन का उपकरण दीपक भेंट किया वहीं सुनील संघवी ने स्वाति संघवी के सिद्धि तप के निमित्त आराधको को सुन्दर टी सेट वितरित किये, चातुर्मास समिति,प्रमोद भंडारी, श्रीमती मांगू बेन सकलेचा, श्रीमती मनोरमा बेन करणावत पारा, श्रीमती यशोदा बेन जैन इंदौर ने भी सभी आराधको का मोती की माला से स्वागत करते हुए प्रभावना प्रदान की, कार्यक्रम का संचालन ओएल जैन ने किया आभार राजेंद्र आर. भंडारी ने व्यक्त किया ।

—————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!