Connect with us

RATLAM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले के 416 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए रतलाम शहर में 82 हितग्राहियों को मिले आवासीय भूमि के पट्टे जावरा में हुआ दीनदयाल रसोई योजना का शुभारम्भ

Published

on

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले के 416 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए

रतलाम शहर में 82 हितग्राहियों को मिले आवासीय भूमि के पट्टे

जावरा में हुआ दीनदयाल रसोई योजना का शुभारम्भ

रतलाममुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कुशाभाउ ठाकरे अर्न्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र के आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे भी प्रदान किए। इस अवसर पर रतलाम जिले के 416 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा भूमि के पट्टे प्रदान किए गए। रतलाम शहर के 82 हितग्राहियों को पट्टे मिले। रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा पट्टे प्रदान किए गए। कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डे, महापौर परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र व्यास, पार्षद श्री अशोक जोनवाल, श्री हेमन्त राहौरी, सर्वश्री रमेश पांचाल, शेरू पठान, मुकेश मीणा, गौरव त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे। अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया।

इस अवसर पर दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण के शुभारम्भ अवसर पर जिले के जावरा में भी दीनदयाल रसोई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया, जहां से निर्धन व्यक्तियों को पांच रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। जावरा कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे। डा. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संवेदनशीलता के साथ दीनदयाल रसोई केन्द्र योजना बनाई है जिससे कोई भी निर्धन व्यक्ति अब भरपेट भोजन प्राप्त कर सकता है।

रतलाम में महापौर श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की सोच रखते हैं। इसी सोच के तहत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को दीनयाल रसोई योजना में 5 रूपये में भरपेट पौष्टीक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही आवासहीन परिवारों को आवास हेतु पट्टे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में महापौर श्री पटेल द्वारा बजरंग नगर की ग्यारसीबाई, दिलीप नगर की सुन्दरबाई-देवीसिंह, गट्टूबाई-किशोर, अम्बेडकर नगर के जगमोहन, अर्जुन नगर के मेहमूद कुरैशी, दीपक कुमावत आदि को पट्टा वितरण किया।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 9 नगरीय निकायों में 416 आवासीय पट्टों का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। नगर निगम रतलाम क्षेत्र में 82 पट्टे, नगर पालिका जावरा में 39, आलोट में 63, ताल में 50, बडावदा में 59, नामली में 51, ताल में 15, धामनोद में 32, पिपलौदा में 25 पट्टों का वितरण किया गया।

धामनोद में विधायक श्री मकवाना की उपस्थिति में पट्टे मिले

आवासीय पटटा वितरण समारोह धामनोद में भी आयोजित हुआ। नगर के आवासहीन हितग्राहियों को विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक श्री मकवाना द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु नागरिकों से अपील की गई। नगर परिषद द्वारा उपस्थित अतिथियों हितग्राहियों व नागरिकों को भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। श्री दिनेश धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर, ठाकुर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, पार्षद श्री मुकेश चौधरी, ओंकारलाल निनामा, जगदीश पाटीदार, मोहनलाल  अमलियार,  श्रीमती अल्पना सुरेश मोदी, सांसद प्रतिनिधि श्री शांतिलाल  परमार, पूर्व एल्डरमैन श्री मोहनलाल शर्मा, श्री अजय डिंडोर, श्री दुर्गेश पवार, सुरेश कटारा, योजना के हितग्राही, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद श्री प्रहलाद पाटीदार द्वारा किया गया तथा आभार लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

दीनदयाल रसोई की थाली अब 5 रुपये में मिलेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान श्रमिकों के कार्य-स्थल के पास चलित भोजनालय आरंभ होंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का किया शुभारंभ 20 हजार से अधिक जनसंख्या में 90 नगरीय निकायों में भी शुरू होंगे रसोई केन्द्र मुख्यमंत्री ने 38 हजार से अधिक आवासहीनों को प्रदान किए भूमि के पट्टे मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ

Don't Miss

महाकाल तीर्थ की यात्रा के बाद अब हर घर श्रीमद्भागवत गीता का होगा निशुल्क वितरण – प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार का सेवा प्रकल्प, शहरवासियों का माना आभार

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!