Connect with us

RATLAM

मतदाता सूची मे 11 सितंबर तक नाम जुड़ सकेंगे

Published

on

मतदाता सूची मे 11 सितंबर तक नाम जुड़ सकेंगे

रतलाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

     2 सितम्बर को मतदाता जगरुक्ता हेतु विशेष अभियान मे आज स्वीप टीम  रतलाम ग्रामीण 219 रतलाम ग्रामीण एसडीएम श्री त्रिलोचन गौंड के निर्देश अनुसार ग्राम नलकुई मे निवास कर रहे थर्ड जेडर से संपर्क कर मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया तथा इनके गुरु काजल का आवेदन भी लिया गया। मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु इनका आवेदन बीएलओ श्री सुरेश परिहार जी ने लिया l इनके निवास स्थान पर पहुँच कर स्वीप टीम प्रभारी श्री लक्ष्मण मालवीय ने निर्वाचन प्रणाली की समस्त जानकारी दी व ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें सभी उपस्थित थर्ड जेंडर ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक नोडल श्री योगेश सरवाड ने कहा कि जिन की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, या मतदाता सूची मे  वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें। स्वीप टीम रथ प्रभारी श्री फतेह सिंह मईडा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफीसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं।

साथ ही ग्राम नलकुई निवासी काजल गुरु की तरफ से सभी रतलाम ग्रामीण निवासियो से आवहाँन किया की जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची मे अनिवार्य रूप से जुडवाएl इस आयोजन मे काजल गुरु, नर्गिस, अफसरा, दिशा, मनीषा, खुशी, रागिनी, दिव्या, डिंपल, गौरी आदि थर्ड जेंडर समाज से उपस्थित रहे l मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ स्वीप टीम के श्री सुनील कुमार गोंड, श्री राजेद्र सिंह राठौर, श्री आशीष मिश्रा, श्री फतेहसिंह मईडा, श्री मनीष द्विवेदी, श्री गोविंद पाटीदार, श्री महेद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वीप टीम के श्री रितेश पंवार ने दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!