श्रेष्ठकार्य करने वालें सम्मान के हकदार – एम एस सिकरवार (आईजी)
थांदला (वत्सल आचार्य) रेल मण्डल एसपी निवेदिता गुप्ता ने रेल रक्षा समिति के समस्त सदस्यों को ड्रेस कोड के रूप में टीशर्ट प्रदान करते हुए नई पहचान दी है। इस अवसर पर रेल रक्षा समिति मेघनगर के थाना संयोजक पवन नाहर की विगत वर्षों में रेल परिसर व रेल यात्रियों के साथ ही जीआरपी पुलिस के साथ समन्वय पूर्वक सहयोगी भाव के कारण रेल मंडल इंदौर ने रेल रक्षा समिति के नवीन सदस्यों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रसंशा पत्र देते हुए सम्मानित किया। नाहर को प्रसंशा पत्र व रेल रक्षा समिति की किट प्रदान करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेल मंडल आईजी महेंद्रसिंह सिकरवार ने कहा कि जिनके मन में जन मानस के लिए सेवा का जज़्बा होता है व समय समय पर वे जनसेवा करते रहते है वे हर जगह सम्मान पाने के अधिकारी होते ही है। रेल रक्षा समिति के सदस्य हमेशा से ही जीआरपी के कम पुलिस बल को अतिरिक्त बल प्रदान कर लोक सेवक बनकर उनके सहायक बनते ही है ऐसे में सक्रिय सदस्यों से जीआरपी की और ज्यादा हेल्प हो जाती है, इसलिए ऐसे सदस्य नाहर की तरह प्रसंशनीय होते है। समारोह में मण्डल एसपी निवेदिता गुप्ता ने विभिन्न सूत्रों के माध्यम से पश्चिम रेल मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शामगढ़, नीमच, ब्यावरा, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर आदि स्थानों के चयनित श्रेष्ठ रक्षा सदस्यों को सम्मान के लिए नामित किया था जिनमें मेघनगर से पवन नाहर को सम्मानित का चयन किया गया। मण्डल एसपी ने कहा कि रेल रक्षा सदस्य सक्रियता से कार्य कर उनके द्वारा किये गए कार्यों की सूचना जीआरपी थाने के माध्यम से अथवा सीधे इंदौर अभियोजन शाखा तक पहुँचाने पर उन्हें सम्मानित किया जाता है यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। एसपी मैडम ने रक्षा समिति सदस्यों के लिए न केवल अलग से किट डिजाइन किया अपितु आईकार्ड जारी करते हुए कहा समिति सदस्य कानून के दायरें में रहकर काम करें व कार्ड का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न करें अन्यथा उनकी सदस्यता समाप्त की जा सकती है। सदस्य यदि लोक सेवक की तरह कार्य करेंगे तो उनकी हर शिकायत मंडल प्राथमिकता से सुनेगा व उसका निदान भी करेगा तो उनकी अवांछनीय मांग या बात नही मानी जाएगी इसलिए वह ऐसी कोई अपेक्षा भी न करें व ऐसे अनैतिक कार्य से भी दूर रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी ने उपस्थित 100 से ज्यादा रेल रक्षा समिति सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्यों की प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। पाठक ने कहा कि सदस्य हमेशा यात्रियों की सहायता के लिए तैयार रहे वही आने वालें विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रियता ज्यादा जरूरी है। समारोह में पवन नाहर सहित 10 स्थानों के करीब 12 सदस्यों को सम्मानित किया गया। इंदौर रेल मंडल द्वारा प्रसंशीत होने पर मेघनगर जीआरपी थाना प्रभारी व सहयोगी स्टाफ सहित समिति सदस्यों ने बधाई दी है वही नाहर ने रक्षाबंधन पर एसपी मैडम द्वारा दिये गए इस रिवार्ड के प्रति धन्यवाद देते हुए रेल व रेल परिसर में यात्रियों की सेवा सुरक्षा व जीआरपी पुलिस की हर तरह से मदद की भावना व्यक्त कर इसे भाई बहन का तोहफा माना है।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।