Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के झरोखे से -जिला स्तरीय तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया~~शहर में धारणा अधिकार तथा पट्टाध्रती अभियानों में 1175 व्यक्तियों को पट्टे स्वीकृत किए गए~~योग आयोग की ग्राम योग यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग योग से मिलेगा हर समस्या का समाधान : कैबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी

Published

on

जिला स्तरीय तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया

रतलाम 04 सितंबर 2023विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो. सुरेश कटारिया, प्रो. चौंगड, प्रो. मंसूरी एवं प्रो. लाल द्वारा मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम –वीवीपेट संचालन के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रो. मिश्रा तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां का अनुवीक्षण लगातार किया जा रहा है।

शहर में धारणा अधिकार तथा पट्टाध्रती अभियानों में 1175 व्यक्तियों को पट्टे स्वीकृत किए गए

रतलाम 04 सितंबर 2023मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवेदनशीलता के साथ भूमिहीन आवासहीन व्यक्तियों को अपना घर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं में पट्टे स्वीकृत कर उपलब्ध कराए गए हैं। इन रतलाम शहर में भी शासन की योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम शहर में धारणा अधिकार योजना के अंतर्गत उन व्यक्तियों को पट्टे प्रदान किए गए हैं जिनके पास अपने आवास की भूमि का अधिकार अभिलेख नहीं था ऐसे व्यक्तियों को धारणा अधिकार के तहत 1023 पट्टे स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना मे प्राप्त आवेदनो से 1023 पात्र पाए गए हैं।

इसी प्रकार शासन के पट्टा धृति अभियान के अंतर्गत शहर रतलाम में 87 लोगों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किए गए हैं ताकि वे अपने मकान बना सके और अपना जीवन खुशी- खुशी गुजार सके। रतलाम शहर में वार्ड क्रमांक 8 में 1217 में 1221 तथा वार्ड क्रमांक 26 में एक-एक, वार्ड क्रमांक 28 में 17, वार्ड क्रमांक 30 में 20, वार्ड क्रमांक  37 में 5, वार्ड क्रमांक 38 में 6 तथा वार्ड क्रमांक 46 में 6 व्यक्तियों को पट्टे प्रदान किए गए हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर मिली दिव्यांग नंदलाल को ट्राई साइकिल

रतलाम 04 सितंबर 2023कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा एक दिव्यांग को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई है। ग्राम मांगरोल के रहने वाले नंदलाल गुप्ता को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में हितग्राही नंदलाल गुप्ता निवासी मांगरोल को उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग संध्या शर्मा द्वारा ट्राई साइकिल प्रदाय की गई।

फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया

रतलाम 04 सितंबर 2023विधानसभा निर्वाचन 2023 की दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर तथा सैलाना में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है।

गठित दल निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन हेतु निर्वाचकों को भयभीत करने, डराने, प्रभावित करने, रिश्वत के सभी प्रकारों को रोके जाने, निर्वाचन को प्रलोभित करने या निशुल्क भोजन अथवा नगदी उपहार, मद्यपान वितरण, धन शक्ति तथा बाहुबल के प्रयोग को रोकने के लिए और अवैद्य सामग्री के परिवहन, अवैध हथियारों, गोला बारूद, समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही आदि अवैधानिक कार्यों पर निगरानी रखने, आदर्श आचरण संहिता से संबंधित मामलों, सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई एवं जांच करने, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। आदेश द्वारा थाना माणकचौक, दीनदयाल नगर, सैलाना तथा सरवन में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, उनके साथ सहायक भी नियुक्त किए गए हैं।

अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान में श्रेष्ठ योगदान के लिए समाजसेवियों से आवेदन आमंत्रित

रतलाम 04 सितंबर 2023सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रतलाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान में श्रेष्ठ योगदान के लिए समाजसेवियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभागीय पुरस्कारों के लिए शासन द्वारा निर्धारण नियमावली निर्देश तथा आवेदन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है जिसके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदक अपना आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड करके इसकी हार्ड कॉपी आगामी 10 सितंबर तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सगोड रोड रतलाम में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

जिले के लगभग एक लाख 70 हजार किसानों ने खरीफ 2023 में

पीएम फसल बीमा सुरक्षा प्राप्त की

रतलाम 04 सितंबर 2023किसानो की फसलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिले के किसानों के लिए भी वरदान साबित हुई है। वर्ष 2021 खरीफ में 54 हजार 654 किसानो को 34.37 करोड रुपए क्लेम राशि प्रदान की गई। वहीं वर्ष 2021-22 रबी मौसम में जिले के 1 लाख 48 हजार 214 किसानों को 88.71 करोड़ रुपए क्लेम राशि प्रदान की गई। वर्ष 2023 में खरीफ मौसम में जिले के लगभग 1 लाख 70 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा सुरक्षा प्राप्त की है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 में जिले का 1 लाख 57 हजार 703 हेक्टेयर सोयाबीन कृषि रकबा बीमित हो चुका है। इन किसानों ने 16 करोड़ से भी अधिक राशि प्रीमियम के रूप में जमा की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बुवाई से लेकर कटाई के बाद तक का समय कर किया जाता है। योजना के अंतर्गत विभिन्न फसल अवस्थाओं पर अधिसूचित फसलों के लिए अधिसूचित क्षेत्र में फसल क्षति जोखिम कवर किए जाते हैं, इसमें खरीफ सीजन एवं रबी सीजन की कुल 19 फसले आती है। खरीफ फसलों में कपास, मूंगफली, बाजरा, मक्का, धान, तिल, ज्वार, सोयाबीन, कोदोकुटकी, उड़द एवं मूंग शामिल है। रबी फसलों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों, अलसी अधिसूचित हैं।

 

योग आयोग की ग्राम योग यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

योग से मिलेगा हर समस्या का समाधान : कैबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी

रतलाम 04 सितंबर 2023जिले के पिपलोदा में मप्र की पहली ग्राम योग यात्रा का शुभारंभ 1 सितंबर को आम्बा से हुआ हैं।  4 सितंबर सोमवार को योग यात्रा मावता से प्रारंभ हुई।  मावता के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में ग्राम योग यात्रा का शुभारंभ हुआ।

सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। यहां आयोजित योग संवाद कार्यक्रम को मुख्य अतिथि  महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री भरत बैरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से समरस व आदर्श ग्राम का निर्माण होगा। व्यक्ति योग करेगा तो हर समस्या का समाधान मिलेगा। योग से विचार उन्नत होंगें और विचार उन्नत होंगें तो आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण होगा‌। योगाभ्यास के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और सभी इसका संकल्प ले और पर्यावरण मित्र बने।

श्री बैरागी ने कहा कि विदेशी संस्कृति पशु के समान व्यवहार सिखाती हैं। हमारी भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् का भाव सिखाती हैं। संस्कृति में शामिल योग हमे नई दृष्टि प्रदान करता हैं और योग से ही हर समस्या का समाधान निकल सकता हैं। अपने जीवन में “वन लाइफ वन मिशन‌” का संकल्प लें। श्री बैरागी ने सरपंच प्रतिनिधि सौरभ शर्मा व सैकड़ों विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ पौधारोपण भी किया।

शिक्षकों ने योग यात्रा में योग आयोग जिला समिति अध्यक्ष श्री स्वप्निल जैन, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा, जिला सदस्य श्री उमेश शर्मा, श्री चरणसिंह झाला, जिला योग समिति सहसचिव श्रीमती आशा दुबे, ब्लाक योग प्रभारी श्री राकेश गुप्ता का स्वागत किया। ग्राम योग यात्रा मावता से नवेली, रिछादेवडा, रणायरा, भाटखेडी, बरखेड़ी, पिंगराला, जडवासा पहुंची। योग संवाद सभा में ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों विद्यार्थी व ग्रामीणजन शामिल हुए।  ग्राम योग यात्रा ग्राम चिकलाना में पहुंची तो यहां सरपंच प्रतिनिधि श्री गट्टूसिंह चंद्रावत व शिक्षक परिवार ने भव्य स्वागत किया। योग प्रभारी श्री प्रहलाद की बालिका नव्या बग्गड ने संगीत के साथ शीर्षासन व अन्य आसनों का प्रदर्शन किया‌ तो सभी ने नव्या की सराहना की। सरपंच प्रतिनिधि गट्टूसिंहजी व अन्य ने नकद पुरस्कार प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री श्री भरत बैरागी ने नव्या का स्वागत किया।

पौधारोपण का संकल्प दिलवाया – ग्राम योग यात्रा के दौरान योग संवाद सभा में श्री भरतदास बैरागी ने सभी को पौधारोपण का संकल्प दिलवाया, वहीं अनेक स्थानों पर पौधें भी लगाएं‌। योग आयोग जिला समिति सदस्य श्री उमेश शर्मा ने बताया रतलाम जिले के लिए सौभाग्य की बात हैं कि मप्र योग आयोग की पहली ग्राम योग यात्रा पिपलोदा क्षेत्र में प्रारंभ हुई हैं। जावरा क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में योग क्लब व योग समितियों का गठन किया जा चुका हैं जिनके माध्यम से गांव में योग गतिविधियों व आदर्श गांव निर्माण के लिए प्रकल्प चलाएं जा रहे हैं। गांव-गांव में बच्चों को योगाभ्यास करवाया जा रहा हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा15 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद16 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ17 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ19 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!