Connect with us

RATLAM

भाजपा की जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन~~ जन आशीर्वाद यात्रा हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

Published

on

भाजपा की जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन
रतलाम 06 सितम्बर 2023।
 भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय की सहमति से जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। समिति में भाजपा नेताओं को अलग-अलग दायित्व दिए गए है।
जिला प्रबंधन समिति में मनोज शर्मा को कार्यालय, सुनील सारस्वत को सामग्री साहित्य निर्माण एवं वितरण, शंकर पाटीदार को प्रचार-प्रसार एवं तुषार कोठारी को सभा-रैली भाषण हेतु विषय बिंदुओं का चयन की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय नेताओं के प्रवास एवं संभाएं हेतु प्रदीप चौधरी, मुख्यमंत्री जी प्रवास एवं सभा उपेन्द्र सिंह जाधव, प्रदेश नेता प्रवास एवं सभा प्रवीण सोनी, अतिथि व्यवस्था, आवास, वाहन भोजन विनोद करमचंदानी, विमानन शासकीय अनुमति हेतु हार्दिक मेहता, बूथ प्रबंधन हेतु हरीश   ठक्कर एवं मीडिया प्रबंधन हेतु अरूण त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है। सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया प्रबंधन सोमेश  पालीवाल एवं करण वशिष्ठ , दूरसंचार एवं सूचना तकनीकी के कार्य कॉल सेंटर हेतु निलेश  राव, चुनाव आयोग संबंधी कार्य के लिए सुभाष जैन, मोर्चा प्रकोष्ठ  कार्यक्रम के लिए हरीराम शाह, विभिन्न खेल,कला एवं अन्य संपर्क, संवाद व कार्यक्रम का दायित्व बलवंत भाटी को दिया गया है।
इसी प्रकार मतदाता सूची संबंधी कार्य के लिए समरथ साहू , हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम हेतु अजय सकलेचा, प्रदेश  स्तरीय जन आशीर्वाद यात्रा हेतु अशोक जैन लाला, प्रशासकीय अनुमति समन्वय हेतु नितिन लोढ़ा, प्रवासी कार्यकर्ता विस्तारक सम्पर्क समन्वय मनीष  बैरागी, कोष  हेतु जयवंत कोठारी को जिम्मेदारी दी गई है।

जन आशीर्वाद यात्रा हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
रतलाम, 06 सितम्बर 2023। 
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय की सहमति से जन आशीर्वाद यात्रा हेतु समिति का गठन किया गया है। इसमे अशोक जैन लाला यात्रा जिला प्रमुख एवं नंदकिशोर महावर व लाल बहादुर पाटीदार, जिला सह प्रमुख बनाए गए है।
विधानसभा स्तर पर रतलाम ग्रामीण में कन्हैयालाल पाटीदार, शहर मे मनोहर पोरवाल, सैलाना में भंवरलाल डोडियार, जावरा में महेश सोनी एवं आलोट मे नंदनराज जैन, विधानसभा प्रमुख रहेगे।
जन आशीर्वाद यात्रा रतलाम जिले मे 08 एवं 09 सितम्बर को प्रवास करेगी। इसके लिए सभी मंडलों मे मंडल अध्यक्ष प्रमुख बनाए गए है। ग्रामीण में बाबूलाल कर्णधार, सैलाना में शंभू सिंह गणावा व  जावरा में प्रदीप चौधरी दिन प्रमुख रहेगे। भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी रतलाम शहर विधानसभा मे प्रवीण सोनी, धीरज व्यास , जावरा में अजय सकलेचा देखेगे। विश्राम एवं अतिथि प्रमुख रतलाम में  विनोद करमचंदानी, जावरा में हरिराम शाह बनाए गए है। इसी प्रकार ग्रामीण विक्रम सिंह लुनेरा, शहर मे जयवंत कोठारी एवं जावरा में पवन सोनी सभा प्रमुख, रतलाम में बलवंत भाटी एवं जावरा में कीर्ति शरण सिंह वाहन प्रमुख, रतलाम ग्रामीण मे राजेंद्र नगरा, शहर में नितिन लोढ़ा तथा जावरा देवेन्द्र भटनागर प्रशासन कार्य प्रमुख रहेगे। रतलाम ग्रामीण में अशोक पंड्या, शहर में प्रहलाद राठौर, एवं रजनीश  गोयल तथा जावरा में अजय भाटी स्वागत एवं मंच प्रमुख, सुनील सारस्वत एवं अभय कोठारी को साहित्य एवं सामग्री प्रमुख, सोनू यादव को सुरक्षा प्रमुख, विप्लव जैन को अगवानी दस्ता, अरूण त्रिपाठी को मीडिया प्रमुख, करन वशिष्ठ को सोशल मीडिया प्रमुख एवं रतलाम में डॉ.अंशुल चौहान तथा जावरा में डॉ. प्रदीप तिवारी को मेडिकल प्रमुख बनाया गया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

सर्व ब्राहम्ण महासभा ने विधायक चेतन्य काश्यप का स्वागत कर सौंपा सम्मान पत्र  नगर निगम द्वारा शहर के एक चैराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम करने एवं प्रतीक स्वरूप फरसा स्थापित करने का निर्णय

Don't Miss

विकास रथों को हरी झंडी दिखाई गई~~रतलाम शहर वार्ड क्रमांक 29 की भूमि परिसंपत्ति बिक्री का निर्णय निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर~~जल गुणवत्ता जांचने हेतु फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया~~अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन~~स्वसहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उत्पाद मेले का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक रतलाम में~~आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगा सत्र 2023 में प्रवेश

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जोबट थाना अंतर्गत ग्राम कन्दा के पुजारा फलिया डोहि नदी किनारे झाड़ियों में रविवार सुबह अर्धनग्न अवस्था मे अज्ञात महिला का शव मिला , जांच में जुटी पुलिस ।

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ18 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा19 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!