Connect with us

RATLAM

जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथसिंह* – झाबुआ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी यात्रा,  खंडवा में नितिन गड़करी ने किया यात्रा का शुभारंभ – भाजपा जिला कार्यालय पर व्रहद बेठक में जिला संयोजक पोरवाल ने दी जानकारी

Published

on

जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथसिंह*
– झाबुआ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी यात्रा,  खंडवा में नितिन गड़करी ने किया यात्रा का शुभारंभ
– भाजपा जिला कार्यालय पर व्रहद बेठक में जिला संयोजक पोरवाल ने दी जानकारी
*झाबुआ।* भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। खंडवा से 6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ हो चुकी है होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक-3 का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी ने कल किया। यह यात्रा झाबुआ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 15 सितंबर को जिला मुख्यालय झाबुआ में देश के रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह  जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे।
यह बात भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा के झाबुआ जिला संयोजक अजय पोरवाल ने कही।  भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला बेठक में पोरवाल ने झाबुआ जिले में यात्रा के आगमन, रात्रि विश्राम, रोड शो, छोटी-बड़ी सभा आदि की विस्तृत जानकारी दी। युवा उर्जावान भाजपा जिलाध्यक्क्ष भानु भुरिया की अध्यक्षता में हुई जिला बैठक में गुजरात संगठन महामंत्री रत्नाकर जी, जिला संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण सिंह नायक, दौलत भावसार, पुर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, तीनों जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, कृष्णपाल सिंह गंगाखेढी, गोरव खण्डेलवाल, प्रवीण सुराना, पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे, मंचासीन थे। इस अवसर पर पोरवाल ने कहा जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर जिले के सभी तीनो विधानसभा क्षेत्र की बैठकें हो चुकी हैं। यात्रा क्रमांक-3 का शुभारंभ 6 सितंबर को खंडवा में दादा धुनी वाले के दरबार से हो चुका है। यह यात्रा 15 सितंबर को शाम पांच बजे झाबुआ जिले के शहर रानापुर में रथ सभा संपन्न कर रात्रि सात बजे झाबुआ में देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथसिंह की बस स्टैंड पर होने वाली विशाल आमसभा सम्पन्न कर झाबुआ में ही रात्रि विश्राम करेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि 16 सितंबर को प्रातः 8, बजे झाबुआ नगर से प्रस्थान कर 8,30 बजे फुलमाल फांटे पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं वहां से अंतरवेलिया, स्वागत, वहां से निकल कर मेघनगर आजाद चौक पर स्वागत के पश्चात थांदला रोड़ एवं थांदला शहर में भ्रमण कर दौपहर ,1,30, बजे विशाल आमसभा, होगी, आमसभा के बाद दोपहर दो बजे खवाशा, पहुंचकर दो तीस बजे रथ सभा संपन्न कर, दोपहर तीन बजे बामनिया बस स्टैंड पर  रथ सभा संपन्न कर शाम पांच बजे पेटलावद श्रद्धांजलि चौक पुराने बस स्टैंड पर पहुंचेगी जहां रोड शो पश्चात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता बड़ी सभा लेंगे। तत्पश्चात यात्रा का रात्रि विश्राम पेटलावद में ही होगा,17, सितंबर को यात्रा रायपुरिया में झाबुआ चौराहा,बन्नी,बोलासा,सेमरोड़ से सुबह 10,30, बजे झकनावदा में रथ सभा संपन्न कर टिमायची से राजगढ़ जिला धार में प्रवेश करेगी  में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सभाओ को संबोधित करने की संभावना है। इसका दौरा कार्यक्रम पृथक से जारी होगा। जिला संयोजक श्री पोरवाल ने कहा बड़ी सभाओं में वरिष्ठ नेताओं जिनमें केंद्रीय मंत्री, पदाधिकारी संबोधित करेंगे। प्रत्येक बड़ी सभा में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है। युवा उर्जावान जिलाध्यक्ष श्री भानु भुरिया , जिला संयोजक श्री पोरवाल सहित मंचासीन नेताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!